Pakistan Attack Own Territory: पाकिस्तान की सेना द्वारा देश के अंदर ही किए गए एक हवाई हमले में कम से कम 30 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई है।
इस दुखद घटना में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
यह हमला रविवार की रात करीब 2 बजे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक सीमावर्ती गांव में हुआ।
नींद में ही मौत के आगोश में चले गए लोग
रविवार की देर रात, जब लोग गहरी नींद सो रहे थे, तभी आसमान में लड़ाकू विमानों की आवाज गूंज उठी।
गांव वालों ने बताया कि उन्होंने खुद आसमान से बम गिरते देखे।
एक के बाद एक आठ बम गिराए गए, जिनकी आवाज से पूरा इलाका दहल उठा।
#Breaking
पाकिस्तान एयरफोर्स के एयरस्ट्राइक से खैबर पास की तिराह वैली के गांवों में तबाही
20 से ज़्यादा नागरिकों की मौत, जिनमें बच्चे भी शामिल
कई लोग घायल
PAF के JF-17 फाइटर जेट्स ने कम से कम 8 LS-6 बम गिराए#Pakistan #Airstrike #KhyberPass #TirahValley pic.twitter.com/Qiv2DZ0pkY— imtiyaz Alam (@imtiyazalam5605) September 22, 2025
इन धमाकों में कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए और आग की लपटों ने चारों तरफ कोहराम मचा दिया।
पूरी रात लोगों की चीखें सुनाई देती रहीं।
सुबह होते ही जो नज़ारा सामने आया, वह बेहद दर्दनाक था।
मलबे में दबी लाशें निकाली जा रही थीं और घायलों को रोते-चिल्लाते हुए अस्पताल ले जाया जा रहा था।
हमला कहां और कैसे हुआ?
यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की तिराह घाटी में स्थित ‘मात्रे दारा’ नाम के एक गांव में हुआ।
यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के बहुत करीब है और इसे अशांत माना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने चीनी तकनीक से बने JF-17 ‘थंडर’ लड़ाकू विमानों से LS-6 किस्म के बम गिराए।
सेना का कहना है कि यह हमला आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (TTP) के ठिकानों को नष्ट करने के लिए किया गया था।
MASSACRE in Khyber Pakhtunkhwa
At 2 AM, Pakistani Air Force JF-17s BOMBED Matre Dara village in Tirah Valley.
30 civilians SLAUGHTERED — women & children among the DEAD.
— SHAME on Pakistan. Will the UN take any ACTION? pic.twitter.com/KIsVSvmbeQ
— Megh Updates ™ (@MeghUpdates) September 22, 2025
बड़ा सवाल
इस घटना पर सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सेना ने एक आबादी वाले रिहायशी इलाके पर इतनी बड़ी बमबारी क्यों की?
स्थानीय विधायक इकबाल अफरीदी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘इंसानियत के खिलाफ जुर्म’ बताया है।
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लोगों का गुस्सा इस बात पर है कि आतंकवादियों को निशाना बनाने के नाम पर निर्दोष लोगों, खासकर बच्चों और महिलाओं की जान क्यों ली गई।
Over 30 civilians, including women and children, killed by Israel Army (PAK Army) as PAF JF-17 jets drop LS-6 bombs on villages in Tirah Valley, Khyber Pakhtunkhwa. No warning. No accountability. #Pakistan #TirahValley #Airstrike #HumanRights#TirahValley pic.twitter.com/BYdXrnweS8
— وطن جار WatnJar (@Afghan_solider) September 22, 2025
पाकिस्तान की स्थिति:
यह घटना पाकिस्तान में बढ़ते आंतरिक संकट को दिखाती है।
एक तरफ देश गंभीर आर्थिक मुश्किलों और महंगाई से जूझ रहा है, तो दूसरी तरफ सरकार और सेना के बीच मतभेदों की खबरें भी आती रहती हैं।
सीमावर्ती इलाकों में TTP जैसे समूहों का दबदबा बना हुआ है और सेना का यह कदम उसकी हताशा को भी दिखाता है।
नागरिकों के मारे जाने से सेना की कार्रवाई की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठे हैं।

अब तक, पाकिस्तान की सरकार की तरफ से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया है।
इस घटना ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की अंदरूनी हालातों की एक चौंकाने वाली तस्वीर पेश की है।
Pakistan, Pakistan attack, Pakistan airstrike, Khyber Pakhtunkhwa, JF-17 aircraft, Matre Dara village, TTP, Tirah Valley, civilian deaths, Pakistan Army, Pakistan news, 30 people killed, children women died


