Homeन्यूजपाकिस्तान ने अपने ही इलाके में JF-17 विमानों से बरसाए बम, मासूम...

पाकिस्तान ने अपने ही इलाके में JF-17 विमानों से बरसाए बम, मासूम बच्चों समेत 30 नागरिकों की मौत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pakistan Attack Own Territory: पाकिस्तान की सेना द्वारा देश के अंदर ही किए गए एक हवाई हमले में कम से कम 30 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई है।

इस दुखद घटना में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

यह हमला रविवार की रात करीब 2 बजे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक सीमावर्ती गांव में हुआ।

नींद में ही मौत के आगोश में चले गए लोग

रविवार की देर रात, जब लोग गहरी नींद सो रहे थे, तभी आसमान में लड़ाकू विमानों की आवाज गूंज उठी।

गांव वालों ने बताया कि उन्होंने खुद आसमान से बम गिरते देखे।

एक के बाद एक आठ बम गिराए गए, जिनकी आवाज से पूरा इलाका दहल उठा।

इन धमाकों में कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए और आग की लपटों ने चारों तरफ कोहराम मचा दिया।

पूरी रात लोगों की चीखें सुनाई देती रहीं।

सुबह होते ही जो नज़ारा सामने आया, वह बेहद दर्दनाक था।

मलबे में दबी लाशें निकाली जा रही थीं और घायलों को रोते-चिल्लाते हुए अस्पताल ले जाया जा रहा था।

हमला कहां और कैसे हुआ?

यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की तिराह घाटी में स्थित ‘मात्रे दारा’ नाम के एक गांव में हुआ।

यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के बहुत करीब है और इसे अशांत माना जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने चीनी तकनीक से बने JF-17 ‘थंडर’ लड़ाकू विमानों से LS-6 किस्म के बम गिराए।

सेना का कहना है कि यह हमला आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (TTP) के ठिकानों को नष्ट करने के लिए किया गया था।

बड़ा सवाल 

इस घटना पर सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सेना ने एक आबादी वाले रिहायशी इलाके पर इतनी बड़ी बमबारी क्यों की?

स्थानीय विधायक इकबाल अफरीदी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘इंसानियत के खिलाफ जुर्म’ बताया है।

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लोगों का गुस्सा इस बात पर है कि आतंकवादियों को निशाना बनाने के नाम पर निर्दोष लोगों, खासकर बच्चों और महिलाओं की जान क्यों ली गई।

पाकिस्तान की स्थिति:

यह घटना पाकिस्तान में बढ़ते आंतरिक संकट को दिखाती है।

एक तरफ देश गंभीर आर्थिक मुश्किलों और महंगाई से जूझ रहा है, तो दूसरी तरफ सरकार और सेना के बीच मतभेदों की खबरें भी आती रहती हैं।

सीमावर्ती इलाकों में TTP जैसे समूहों का दबदबा बना हुआ है और सेना का यह कदम उसकी हताशा को भी दिखाता है।

नागरिकों के मारे जाने से सेना की कार्रवाई की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठे हैं।

Pakistan, Pakistan attack, Pakistan airstrike, Khyber Pakhtunkhwa, JF-17 aircraft, Matre Dara village, TTP, Tirah Valley, civilian deaths, Pakistan Army, Landi Kotal, Airstrike, Pakistan news

अब तक, पाकिस्तान की सरकार की तरफ से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया है।

इस घटना ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की अंदरूनी हालातों की एक चौंकाने वाली तस्वीर पेश की है।

Pakistan, Pakistan attack, Pakistan airstrike, Khyber Pakhtunkhwa, JF-17 aircraft, Matre Dara village, TTP, Tirah Valley, civilian deaths, Pakistan Army, Pakistan news, 30 people killed, children women died

- Advertisement -spot_img