Shehbaz Sharif viral video पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदगी का सामना करते नजर आए।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई एक मुलाकात के दौरान शहबाज शरीफ को ईयरफोन (अनुवाद हेडसेट) लगाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह घटना मंगलवार को चीन की राजधानी बीजिंग में हुई।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शरीफ हेडसेट को ठीक से कानों पर लगाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि पुतिन मुस्कुराते हुए उन्हें इसे सही तरीके से लगाने का तरीका समझा रहे हैं।

क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ अनुवाद के लिए इस्तेमाल होने वाले ईयरफोन को लगाने में लगातार असफल हो रहे हैं।
हेडसेट बार-बार उनके कानों से फिसल जाता है। इस स्थिति को देखकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले तो मुस्कुराते हैं, फिर वे शहबाज शरीफ की मदद करने की कोशिश करते हैं।
पुतिन ने खुद अपना हेडसेट उठाकर शरीफ को यह दिखाने की कोशिश की कि इसे कैसे पहना जाता है।
हालांकि, इसके बावजूद शरीफ इसे ठीक से लगाने में कामयाब नहीं हो पाए।
Pakistani PM Shehbaz Sharif’s Headphone fumble at SCO leaves Putin laughing, again!
International beizzati🇵🇰😭 pic.twitter.com/eejKTWwKbh
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) September 2, 2025
तीन साल पहले भी झेल चुके हैं ऐसी शर्मिंदगी
यह पहली बार नहीं है जब शहबाज शरीफ के साथ ऐसी घटना हुई है।
करीब ठीक तीन साल पहले, 2022 में, उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दौरान भी उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सामने हेडसेट लगाने में कठिनाई हुई थी।
उस समय भी पुतिन ने उनकी इस हरकत पर मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी थी।
उस घटना के वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और शहबाज शरीफ की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना हुई थी।
सोशल मीडिया और विपक्ष ने उड़ाई खिल्ली
इस ताजा घटना के बाद सोशल मीडिया पर शहबाज शरीफ की काफी आलोचना हो रही है।
यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाया।
पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘देश के लिए शर्मनाक’ बताया।
2022 की घटना के बाद अमेरिकी कॉमेडियन जिमी फॉलन ने भी अपने शो में शहबाज शरीफ का जिक्र करते हुए कहा था कि यह हैरानी की बात है कि शहबाज शरीफ 22 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं।
Indians 🇮🇳 are openly mocking Donald Trump 🇺🇸 and Shehbaz Sharif 🇵🇰
– A Must Watch Video 😅pic.twitter.com/b7ePalwoKY
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 1, 2025
पुतिन से हाथ मिलाने की जिद्द भी चर्चा में
इसी तरह की एक और घटना इसी साल अगस्त में SCO सम्मेलन के दौरान हुई।
उस समय तियानजिन में आयोजित सम्मेलन के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन साथ-साथ बाहर निकल रहे थे।
वीडियो फुटेज में देखा गया कि शहबाज शरीफ पीछे से तेजी से आगे बढ़े और उन्होंने पुतिन से हाथ मिलाने की कोशिश की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शी जिनपिंग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, लेकिन पुतिन ने बाद में लौटकर शरीफ से हाथ मिलाया।
Once Shehbaz Sharif said Beggars can’t be choosers and he was right 😂 pic.twitter.com/byB7OfsvKr
— Fazal Afghan (@fhzadran) September 1, 2025
भारत-रूस दोस्ती की तारीफ
इस बैठक के दौरान शहबाज शरीफ ने भारत और रूस के बीच मजबूत रिश्तों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत और रूस के संबंधों का सम्मान करता है, साथ ही साथ वह मास्को के साथ भी मजबूत संबंध बनाना चाहता है।
शहबाज शरीफ ने पुतिन को एक ‘शानदार नेता’ बताया और उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई।
“We respect your relationship with India but we also want to build very strong relations with Russia”, says PM Shehbaz Sharif while meeting Russian President Vladimir Putin#ShehbazSharif #SCOSummit2025 #ShehbazPutinMeeting #Pakistan #China #Putin #XiJinping #Modi pic.twitter.com/qzXsGKZ5wl
— Global Times Pakistan (@GlobalTimesPak) September 3, 2025
इस मुलाकात के बाद दोनों नेता बीजिंग में दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक बड़ी सैन्य परेड में भी शामिल हुए।