Pakistani Flag Controversy In Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक प्ले स्कूल ड्रामा में छोटे बच्चों के हाथ में पाकिस्तान का झंडा दिखा।
ये खबर फैलते ही ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्धी परिषद) के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे।
क्या है मामला
दरअसल, स्कूल के नाटक में पाकिस्तान के झंडे का इस्तेमाल किया गया था क्योंकि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम और विभाजन पर आधारित था।
लेकिन बीजेपी की छात्र शाखा ABVP इस घटना पर इतना भड़क गई कि उन्होंने बुधवार को रतलाम कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक घंटे तक महू-नीमच रोड को जाम कर दिया।
स्कूल प्रबंधन ने दिया ये बयान
दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन का कहना है कि घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है वो एडिट किया है और किसी ने जानबूझकर इसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पोस्ट किया है।
मामले की जांच शुरू
वहीं रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने एक लीडिंग न्यूज पेपर को बताया कि मुझे इस घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को भेज दिया गया है।
हमने शिक्षा विभाग के माध्यम से कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है।
क्या था नाटक में
नाटक की शुरुआत बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति और विविधता का जश्न मनाने से होती है, जिसमें विभिन्न धर्मों के लोग प्यार से रहते हुए दिखाई देते हैं।
आखिर में, अधिकांश बच्चे तिरंगा थामे हुए दिखाई देते हैं और एक अकेला बच्चा पाकिस्तान का झंडा थामे हुए दिखाई देता है, जबकि कथावाचक विभाजन के बारे में बताता है।
जैसे ही सीन खत्म होता है, पाकिस्तान का झंडा मंच से उतार दिया जाता है।
यह नाटक स्वतंत्रता दिवस पर प्ले स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा था।
अगले दिन स्कूल के सोशल मीडिया पेज पर नाटक का सात मिनट का वीडियो शेयर किया गया था, जिसकी क्लिप बाद में वायरल हो गई।