Pradeep Mishra Apologize: राथा रानी पर विवादित बयान देने के बाद सुर्खियों में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार 29 जून की दोपहर को अचानक बरसाना पहुंचे और वहां के श्रीजी मंदिर मे नाक रगड़कर अपनी गलती की माफी मांगी।
राधा रानी के चरणों में झुके प्रदीप मिश्रा
सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक करीब 5 मिनट तक मंदिर के अंदर रहे या उन्होंने राधा-रानी के दर्शन किए फिर नीचे झुककर दंडवत प्रणाम किया और अपने बयान के लिए माफी मांगी।
ब्रज वासियों से भी मांगी माफी
पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra Apologize) ने सिर्फ राधा रानी से ही नहीं बल्कि पूरे ब्रज वासियों से माफी मांगी और मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘मेरी वाणी से, मेरे शब्दों से जो भी चोट पहुंची है मैं उसके लिए राधा रानी जी से क्षमा मांगता हूं। मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत प्रणाम कर माफी मांगता हूं। मैं सभी महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं।’
मंदिर के पास फोर्स तैनात रही
इस दौरान भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से श्रीजी मंदिर के पास भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पंडित प्रदीप मिश्रा के आने की खबर से बरसाने में काफी हलचल मच गई और ढेर सारे लोग मंदिर पहुंच गए थे।
क्या प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान
दरअसल, करीब 2 हफ्ते प्रदीप मिश्रा की एक सालों पुरानी कथा का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने ये कहा था कि राधा जी और कृष्ण का विवाह नहीं हुआ था बल्कि राधा जी का विवाह तो छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी विवाद हुआ था और राधा रानी के परम भक्त श्री प्रेमानंद जी महाराज ने प्रदीप मिश्रा को खूब खरी-खोटी सुनाई थी और कहा था कि तुम्हे नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी, तुम्हे ब्रज आकर अपनी गलती की माफी मांगनी होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
राधा-कृष्ण विवाह को लेकर क्यों छिड़ी प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज में जंग?