Passenger With Fake Passport: शारजाह से आए एक यात्री को इंदौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है।
एरोड्रम पुलिस ने एयरपोर्ट ऑफिसर की शिकायत पर इस यात्री पर गलत पासपोर्ट के साथ यात्रा करने के मामले में कार्रवाई की है।
यह मामला फर्जी पासपोर्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा का है, जो सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
पुलिस अब इस मामले से जुड़े एजेंट और फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क की जांच कर रही है।
गलत पासपोर्ट के साथ यात्रा करने के मामले में केस दर्ज
इंदौर एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के जरिए पहुंचे शारजाह के एक पैसेंजर को पकड़ा गया।
इस मामले में 18 नवंबर को मिले एयरपोर्ट ऑफिसर के पत्र के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
दरअसल, 17 नवंबर की रात 11:17 बजे शारजाह से इंदौर पहुंची सीधी फ्लाइट से मोहम्मद कलाम आया था।
इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी योगेश सोनी ने पासपोर्ट की जांच की तो पाया कि उसमें दर्ज जन्मतिथि और यात्री की उम्र में अंतर है।
इसके बाद ड्यूटी ऑफिसर दीपक मंडलोई और विंग इंचार्ज सचिन गौतम ने आरोपी से पूछताछ की।
आरोपी को इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट पर रोका गया और पुलिस को सूचना दी गई।
मोहम्मद कलाम राइन को इमिग्रेशन अधिकारियों की सतर्कता के चलते गिरफ्तार किया गया।
एरोड्रम थाना पुलिस ने गलत पासपोर्ट के साथ यात्रा करने के मामले में 318 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
दो पासपोर्ट में अंतर, इन नामों में था करेक्शन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।
वह दिल्ली से नौकरी के लिए शारजाह गया था।
यहां पर चैकिंग में उसके पासपोर्ट में गड़बड़ी मिली, तो इस पर उसे इंदौर की फ्लाइट से वापस भेज दिया गया।
यहां स्थानीय सिक्योरिटी को जानकारी दी गई।
प्रारंभिक जानकारी में दोनों पासपोर्ट को लेकर पूछताछ की जा रही है।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने 1 जनवरी 1982 की बजाय 1 जनवरी 1988 का उल्लेख करवाया था, जो उसने एक एजेंट की मदद से बदलवाया था।
मोबाइल में दिखाए गए पुराने पासपोर्ट में भी मां और पत्नी के नाम अलग थे।
पुराना पासपोर्ट (नंबर N9592760) –
- नाम: मोहम्मद कलाम कबाड़ी
- जन्मतिथि: 1 जनवरी 1982
- पिता: मोहम्मद दाउद कबाड़ी
- मां: सबीला खातून
- पत्नी: जाहिदा खातून
नया पासपोर्ट (नंबर N1661240)
- नाम: मोहम्मद कलाम राइन
- जन्मतिथि: 1 जनवरी 1988
- पिता: मोहम्मद दाउद राइन
- मां: हसीना खातून
- पत्नी: जाहिरा खातून
ये खबर भी पढ़ें – World Toilet Day पर इंदौर में बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, 700 शौचालयों पर सेल्फी लेंगे 1 लाख लोग