Betul to Bhopal by air ambulance: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है।
इस योजना का लाभ बैतूल के एक मरीज को मिला है। प्रदेश में कहीं भी इमरजेंसी इलाज के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है।
कठिन परिस्थिति में प्रदेश के दूरस्थ अंचलों तक पहुंचकर आपातकालीन चिकित्सा द्वारा मरीजों को सीधे हॉस्पिटल तक एयर लिफ्ट किया जाता है।
बैतूल सीएमएचओ डॉ. रविकांत उइके ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ‘आठनेर तहसील के ग्राम चकोरा का रहने वाला शेखलाल मजदूर है।
घर का काम करते समय वहां नीचे गिर गया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में डॉक्टर की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
घायल मजदूर की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से उसे पीएम श्री एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया।
बैतूल जिले में पहली बार सरकार की इस योजना का लाभ किसी मरीज को मिला है।
बता दें कि प्रदेश में मरीजों को आपात स्थिति में तुरंत राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नि:शुल्क एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रारंभ की गई है।
शेकलाल प्रदेश में पीएमश्री नि:शुल्क एयर एंबुलेंस योजना से लाभान्वित होने वाले 13वें मरीज हैं।
बैतूल के पट्टन तहसील के ग्राम चकोला निवासी 51 वर्षीय शेकलाल हर्ले एक दिन पूर्व छज्जे पर प्लास्टर करते हुए गिर गए थे।
गिरने से हर्ले को स्पाइनल फ्रैक्चर हो जाने के कारण ऑपरेशन की जटिलता को देखते हुए भोपाल हमीदिया चिकित्सालय में रेफर किया गया था।
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा हर्ले को एयर एंबुलेंस से भेजने की तैयारी की गई।
इससे समय रहते मरीज शेकलाल को एयर लिफ्ट कर कम समय में उपचार के लिये भोपाल लाया गया।
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में शेकलाल का उपचार प्रारंभ हो गया है।
Betul to Bhopal by air ambulance: सीएम डॉ. यादव का परिजनों ने माना आभार –
शेकलाल हर्ले के परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार मानते हुए कहा कि मरीजों के हित में चलाई गई एयर एंबुलेंस योजना की सुविधा गरीबों की जिन्दगी के लिए रोशनी की किरण साबित हो रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उईके ने बताया कि बैतूल से भोपाल सामान्य रूप से 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
लेकिन, एयर एंबुलेंस से यह दूरी मात्र 35 मिनट में पूरी हो गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा इस एयर एंबुलेंस सुविधा से अभी तक आर्थिक रूप से संपन्न मरीजों को ही मिल पाती थी।
एयर एंबुलेंस पर होने वाला व्यय राज्य शासन द्वारा उठाया जाता है।