Homeन्यूज2025 से पैदा होने वाले बच्चे कहलाएंगे Generation Beta, जानें क्या है...

2025 से पैदा होने वाले बच्चे कहलाएंगे Generation Beta, जानें क्या है इस पीढ़ी की खासियत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Generation Beta: 1 जनवरी, 2025 से नए साल की ही नहीं बल्कि एक नए युग की शुरुआत हुई है।

दरअसल 1 जनवरी, 2025 से पैदा होने वाले दुनियाभर के सभी बच्चे Generation Beta जेनरेशन बीटा या जेन बीटा कहलाएंगे।

AI के युग में पैदा होने वाली इस नई पीढ़ी को AI Generation भी कहा जाएगा।

अभी तक Generation Alpha (2010-2024) का दौर चल रहा था मगर अब एक नई जेनरेशन की शुरुआत हो चुकी है।

आइए जानते हैं क्या है Generation Beta 

इस जनरेशन में जन्म लेने वाले बच्चे ऐसी दुनिया में बड़े होंगे जहां टेक्नोलॉजी जिंदगी का एक अहम हिस्सा होगी।

जेनरेशन बीटा के जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दखल ज्यादा होगा।

इसलिए इन्हें ‘AI जेनरेशन’ (AI Generation) भी कहा जाएगा।

generation beta, generation beta kids, AI generation, AI generation kids, all generation name, Who is generation beta
Generation Beta

जेनरेशन बीटा की 5 खास बातें

ये पीढ़ी AI और स्मार्ट उपकरणों का ज्यादा यूज करेगी। ये भी संभावना है कि इस पीढ़ी के डेली रुटीन में एआई उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल हो।

सोशल मीडिया और उसका प्रयोग पिछली पीढ़ियों के लिए एक परिभाषित विशेषता रही है, लेकिन इस पीढ़ी के लिए ये भूमिका विकसित हो सकती है।

यह पीढ़ी महामारी के बाद की दुनिया में बड़ी होगी। द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दुनिया के बच्चे स्कूल बंद होने और सामाजिक अलगांव के प्रभाव से पूरी तरह मुक्त होंगे, जिसका प्रभाव पिछली पीढ़ियों पर था।

भविष्यवादी मार्क मैक्रिंडल ने जेनरेशन बीटा नामक ब्लॉग में लिखा है कि हमें एक ऐसी दुनिया विरासत में मिलने वाली है जो सामाजिक चुनौतियों से जूझ रही होगी। ग्लोबल वार्मिंग और अन्य पर्यावरणीय चुनौतियां इस पीढ़ी के सामाजिक मूल्यों को आधार देंगी।

ये खबर भी पढ़ें- Millennials से Gen-बीटा तक, जानें अब तक की सारी जेनरेशन के नाम और इनके बीच का फर्क

generation beta, generation beta kids, AI generation, AI generation kids, all generation name, Who is generation beta
Generation Beta

जेनरेशन रिसर्चर के मुताबिक नई पीढ़ी अपने से पहली जनरेशन जेड अल्फा से बिलकुल अलग तरीके से जीवन जिएगी। ये बच्चे 22 वीं सदी देखने के लिए जीवित रहेंगे।

जिस तरह जेन जेड ने बिजनेस के भविष्य को बदला, जेन अल्फा ने इसे आगे बढ़ाया, उसी तरह बीटा इसे और आगे ले जाएंगे।

जेनरेशन गैप आएगा नजर

विशेषज्ञोंं का मानना है कि ये युग जेनरेशन गैप का होगा जो मौजूदा जेनरेशन और आने वाली पीढ़ी के बीच में साफ नजर आएगा।

जेन-Z- अल्फा के बाद 2025 और उसके बाद पैदा होने वाले बच्चों को बीटा कहा जाएगा।

generation beta, generation beta kids, AI generation, AI generation kids, all generation name, Who is generation beta
Generation Beta

ऐसा इसलिए क्योंकि विशेषज्ञ ऐसा मानते हैं कि इन बच्चों में तीव्र तकनीकी प्रगति और सामाजिक परिवर्तन की संभावना है।

कैसे तय होते हैं जेनरेशन के नाम

आमतौर पर किसी भी जेनरेशन का नाम उस वक्त के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक घटनाओं के आधार पर तय किया जाता है।

किसी जेनरेशन की शुरुआत और अंत उस समय की कोई बड़ी घटना (युद्ध, आर्थिक वृद्धि या फिर कोई बड़ा टेक्नोलॉजी बदलाव) के अधार पर रखा जाता है।

किसी भी जेनरेशन की अवधि आमतौर पर 15-20 साल की होती हैं।

ये खबर भी पढ़ें- ऐसे उतारे न्यू ईयर पार्टी का हैंगओवर, ट्राय करें ये 7 घरेलू टिप्स

generation beta, generation beta kids, AI generation, AI generation kids, all generation name, Who is generation beta
Generation Beta

अब तक की Generation के नाम……

  • The Greatest Generation (1901-1927)
  • The Silent Generation (1928-1945)
  • Baby Boomer Generation (1946-1964)
  • Generation X (1965-1980)
  • Millennials या Generation Y (1981-1996)
  • Generation Z (1997-2009)
  • Generation Alpha (2010-2024)
  • Generation Beta (2025-2039)
- Advertisement -spot_img