Basmati Rice Looted After Trcuk Accident: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार की शाम एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया।
बासमती चावल से भरे इस ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने इसमें लदा बासमती चावल लूट लिया।
हादसा जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र की बगदरी घाटी पर हुआ।
हादसे का शिकार हुआ ट्रक करनाल से आंध्र प्रदेश जा रहा था।
कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा –
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई।
फिर जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि ट्रक में बासमती चावल लदा है।
लोग चावल की बोरियां उठा-उठाकर ले जाने लगे।
Basmati Rice Looted After Trcuk Accident: बासमती चावल से लदा ट्रक कर दिया खाली –
किसी को भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक और क्लीनर की कोई परवाह नहीं थी।
लोग तो बस चावल की बोरियों को लूटकर ले जाने में लगे थे और देखते ही देखते उन्होंने तकरीबन पूरा ट्रक ही खाली कर दिया।
ट्रक का ड्राइवर गायब, क्लीनर ने की पुलिस में शिकायत –
जैसे-तैसे ट्रक के क्लीनर ने पनागर पुलिस स्टेशन पहुंचकर चावल लूट के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद पनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, हादसे के बाद से ट्रक का ड्राइवर गायब है।
पुलिस कर रही जांच –
SDOP लोकेश डाबर ने बताया कि रविवार की शाम को ट्रक का क्लीनर पाटन थाने पहुंचा था।
उसने बताया कि पाटन की घाटी पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने पर कुछ लोगों ने बासमती चावल को लूट लिया है।
क्लीनर की जानकारी के मुताबिक, ट्रक करीब आधा खाली हो गया।
पाटन थाना पुलिस ने क्लीनर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस हादसे का शिकार हुए ट्रक के चालक की भी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें – 2 ट्रकों की सीधी भिड़ंत: दोनों ड्राइवरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल