Homeन्यूजस्ट्रीट डॉग से डरे लोग अपने घरों में कैद, राह चलते 12...

स्ट्रीट डॉग से डरे लोग अपने घरों में कैद, राह चलते 12 लोगों पर हमला कर किया लहूलुहान

और पढ़ें

Street Dog Attack: जबलपुर में स्ट्रीट डॉग के हमले से दहशत का माहौल है।

डॉग ना सिर्फ बाहर घूम रहे लोगों बल्कि मवेशियों को भी अपना निशाना बना रहें हैं।

वहीं अस्पताल पहुंचने पर लोगों को एंटी रैबीज का इंजेक्शन भी नहीं मिल रहा है।

हालात ये हैं कि शहर में लोग डरे हुए हैं और अपने घरों में कैद रहने को मजबूर है।

अस्पताल में नहीं मिले एंटी रैबीज इंजेक्शन

जबलपुर शहर के उपनगरीय रांझी में स्थित नई बस्ती सर्रापीपल क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग की दहशत है।

रात से सुबह तक स्ट्रीट डॉग के आतंक से लोग भयभीत रहे।

आलम ये है कि घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।

बाहर घूम रहे लोगों और मवेशियों पर डॉग हमला कर देता है।

मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक स्ट्रीट डॉग ने राह चलते 12 लोगों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।

Street Dog Attack
Street Dog Attack

वहीं हैरानी की बात ये है कि घायल लोगों को सिविल अस्पताल रांझी में एंटी रैबीज इंजेक्शन मिल पाए।

जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पताल विक्टोरिया तक के चक्कर लगाने पड़े।

आक्रोशित लोगों ने डॉग को मच्छरदानी में पकड़ा

स्थानीय निवासी ने बताया कि एक स्ट्रीट डॉग ने मंगलवार रात कई लोगों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।

पैदल और दो पहिया वाहनों पर जा रहे राहगीरों पर भी डॉग ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

इसके बाद भी स्ट्रीट डॉग नहीं रुका और वो रात भर लोगों को खदेड़ता रहा, काटता रहा।

कुछ घायलों ने बताया कि वे एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए रात में सिविल अस्पताल रांझी तक पहुंच गए थे।

वहीं बुधवार सुबह भी स्ट्रीट डॉग ने कुछ लोगों को काटा और मवेशियों पर हमला किया।

जिसके बाद आक्रोशित क्षेत्रीय नागरिकों ने घेराबंदी कर डॉग पर काबू पाया और मच्छरदानी में लपेटकर उसे पकड़ा।

Street Dog Attack
Street Dog Attack

मच्छरदानी के चारों ओर पत्थर रख दिए गए ताकि डॉग भागने न पाए, फिर नगर निगम अधिकारियों को सूचना दी गई।

- Advertisement -spot_img