Pigs and Pakistanis Not Allowed: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
इसी कड़ी में इंदौर के प्रसिद्ध फूड मार्केट 56 दुकान के व्यापारियों ने पहलगाम की आतंकी घटना पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
यहां पाकिस्तानियों और सूअरों के प्रवेश निषेध के पोस्टर लगा दिए गए हैं।
लोग यहां आकर इन पोस्टर्स के साथ सेल्फी ले रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।
क्या है पाकिस्तानी विरोधी पोस्टर में
56 दुकान में हमले के विरोध में जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें लिखा है- ‘पिग्स एंड पाकिस्तानी सिटीजंस नॉट अलाउड एट 56 दुकान’।
यह पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पोस्टर में एक पिग पाकिस्तानी सेना के जनरल की वर्दी पहना हुआ दिखाई दे रहा है।

पोस्टर की जूतों से पिटाई की
56 मार्केट के दुकानदारों ने पहलगाम हमले पर गुस्सा जताते हुए पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिम मुनीर को सुअर बताया है।
साथ ही 56 दुकान में पाकिस्तानियों और हमले की घटना से जुड़े सभी लोगों को सुअर बताते हुए 56 दुकान में प्रवेश निषेध के पोस्टर लगाए।
इस दौरान दुकानों के बाहर लगे पोस्टरों पर लोगों ने गुस्सा भी उतारा और पोस्टर की जूतों से पिटाई की।
इस बारे में व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि व्यापारियों ने मेजर जनरल सहित पहलगाम की घटना में सहयोग करने वाले सभी लोगों को सुअर की संज्ञा दी है।

कांग्रेस ने भी लगाया पोस्टर
इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर के रीगल चौराहे पर एक पोस्टर लगाया है।
पोस्टर के साथ प्रतीकात्मक राफेल विमान भी है। जिसमें लिखा- ‘राफेल विमान युद्ध के लिए है नींबू मिर्ची लगाने के लिए नहीं’,
वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान पर हमला करने की मांग की है।

फूड आइटम्स के लिए मशहूर है 56
इंदौर का 56 दुकान शहर के प्रसिद्ध स्पॉट में से एक है।
लोग यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ हर शाम घूमने के लिए आते हैं।
यहां बनी चाट-चौपाटी में मिलने वाले फूड आइट्स स्वाद लेने देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं।
देश के सबसे स्वच्छ इंदौर की इस चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब अवार्ड भी मिल चुका है।