Homeन्यूजयूपी के 15 किराएदारों को दिया PM आवास योजना का मकान, पुलिस...

यूपी के 15 किराएदारों को दिया PM आवास योजना का मकान, पुलिस ने किया केस दर्ज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Awas Yojana Scam: मध्य प्रदेश के झाबुआ शहर के मेघनगर नाका इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

यहां राजेश डामोर नाम के शख्स ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मिली सरकारी सहायता से दो मंजिला मकान बनवाया था।

उसने खुद को गरीब बताकर यह सुविधा हासिल की थी।

15 किराएदारों को दे दिया मकान

बाद में राजेश ने इस मकान को 15 किराएदारों को दे दिया, जो उत्तर प्रदेश से आए हुए थे।

पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत जांच शुरू की और मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।

PM Housing Scheme, PM Housing Scheme, MP News, Jhabua News, Police registered a case,
PM Housing Scheme Scam

रात के समय मारा छापा

पुलिस ने रात के समय कई मकानों और फैक्ट्रियों पर छापेमारी करते हुए ऐसे कई लोगों को पकड़ा, जो बिना किसी सूचना के यहां रह रहे थे।

इनमें से कई मजदूर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए हुए थे, जिनके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी।

झाबुआ पुलिस अधीक्षक पी.वी. शुक्ला ने बताया कि यह मामला किराएदारों की सूचना न देने और निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी न दर्ज कराने का है।

यह शहर में ऐसा तीसरा मामला है जहां पुलिस ने कार्रवाई की है।

PM Housing Scheme, PM Housing Scheme, MP News, Jhabua News, Police registered a case,
PM Housing Scheme Scam

फैक्ट्रियों में भी बिना सूचना के काम कर रहे मजदूर पकड़े

पुलिस ने शहर की कई फैक्ट्रियों पर भी छापेमारी की, जहां बाहरी राज्यों के मजदूर बिना किसी जानकारी के काम कर रहे थे।

फैक्ट्री मालिकों ने भी इन मजदूरों के बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी, जिसके चलते उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने करवाई मुनादी

इधर पुलिस ने पूरे जिले में मुनादी भी शुरू करवा दी है।

ये मुनादी किराएदारों और बाहरी लोगों की जानकारी देने को लेकर कराई गई।

साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने को कहा गया है।

PM Housing Scheme, PM Housing Scheme, MP News, Jhabua News, Police registered a case,
PM Housing Scheme Scam

पुलिस की सख्त निगरानी जारी

झाबुआ पुलिस लगातार शहर में अवैध ढंग से रह रहे बाहरी लोगों की जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है और आगे भी ऐसे छापे जारी रहेंगे।

- Advertisement -spot_img