PM Modi most popular leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं।
बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी को 75% अप्रूवल रेटिंग मिली है, जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (44%) और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (40%) जैसे नेता उनसे पीछे हैं।
सर्वे के मुख्य नतीजे
Morning Consult का यह सर्वे 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच 20 से अधिक देशों के नेताओं के बीच कराया गया। इसमें पीएम मोदी को सबसे ज्यादा जनसमर्थन मिला। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग (59%) दूसरे और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई (57%) तीसरे स्थान पर रहे।
अन्य नेताओं की रेटिंग:
- – कनाडा के मार्क कार्नी: 56%
- – ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज: 54%
- – जर्मनी के फ्रेडरिक मर्ज़: 34%
- – ब्राजील के लूला दा सिल्वा: 32%
- – ब्रिटेन के किएर स्टार्मर: 26%
- – जापान के शिगेरु इशिबा: 20%
बीजेपी ने दी बधाई
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “एक अरब से ज्यादा भारतीयों के प्रिय और दुनिया भर में सम्मानित नेता, पीएम मोदी एक बार फिर शीर्ष पर हैं। मजबूत नेतृत्व, वैश्विक सम्मान—भारत सुरक्षित हाथों में है।”
क्यों हैं मोदी सबसे लोकप्रिय?
पीएम मोदी की लोकप्रियता का कारण भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, वैश्विक पटल पर मजबूत छवि और जनकल्याणकारी योजनाएं हैं।
उनकी विदेश नीति और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों ने भी दुनिया भर में उनकी साख बढ़ाई है।