PM Modi on Mumbai Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंचे।
यहां पहले दिन उन्होंने नवी मुंबई के नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन किया।
लेकिन, अपने 22 मिनट के भाषण में, पीएम मोदी ने केवल विकास की योजनाओं तक ही अपनी बात सीमित नहीं रखी।
उन्होंने 2008 के मुंबई आतंकी हमले (26/11) के मुद्दे को फिर से उठाते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर नरमी बरतने और एक ‘बाहरी देश’ के दबाव में कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया।
‘कांग्रेस ने आतंकियों के सामने टेके घुटने’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सीधे तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “2008 में आतंकियों ने मुंबई शहर को बड़े हमले के लिए चुना।
तब की कांग्रेस सरकार ने कमजोरी का मैसेज दिया। आतंकियों के सामने घुटने टेके।”
Navi Mumbai, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says, “Congress must answer who made decisions under foreign pressure, disregarding the sentiments of Mumbai and the nation… This weakness of Congress only emboldened the terrorists…” pic.twitter.com/GOef61D9ld
— IANS (@ians_india) October 8, 2025
उन्होंने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान का जिक्र करते हुए इस आरोप को और पुख्ता किया।
मोदी ने दोहराया, “हाल ही में कांग्रेस के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थीं, पूरा देश भी यही चाहता था। लेकिन उस नेता की मानें तो किसी दूसरे देश के दबाव के कारण कांग्रेस सरकार ने भारत की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोका।”
All decked up and ready to serve Mumbaikars !
Hon PM @narendramodi ji will shortly flag off the Mumbai Metro 3, phase 2B from Cuff Parade to Acharya Atre Chowk…Few hours to go.. @MumbaiMetro3 #ViksitMumbai #MumbaiMetro3 pic.twitter.com/462lwUseGS
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 8, 2025
नवी मुंबई एयरपोर्ट और अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन
विकास के एजेंडे पर बात करें तो, पीएम मोदी का यह दौरा मुंबई के बुनियादी ढांचे के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ।
उन्होंने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) के पहले चरण का शुभारंभ किया, जिसे कमल के फूल की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
इस एयरपोर्ट का नाम किसान नेता डी. बी. पाटिल के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण में विस्थापितों के हक की लड़ाई लड़ी थी।
BREAKING | #NMIAInauguration
PM Narendra Modi & Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis inaugurated Phase 1 of Navi Mumbai Intl Airport, developed by Adani Group at a cost of Rs19,650 cr.pic.twitter.com/oh5e6AJKte
India’s 1st fully-digital green airport 20 M pax/yr Phase 1, 90 M at…— Megh Updates ™ (@MeghUpdates) October 8, 2025
नवी मुंबई एयरपोर्ट की प्रमुख विशेषताएं:
- पहला चरण: पहले चरण में लगभग 19,647 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसमें एक टर्मिनल व एक रनवे बनाया गया है।
- क्षमता: इसकी वर्तमान क्षमता सालाना 2 करोड़ यात्रियों और रोजाना 60 उड़ानों की है।
- भविष्य की योजना: पूरी तरह से पूरा होने पर इसके चार टर्मिनल होंगे और यह सालाना 9 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा, जिससे यह एशिया का एक प्रमुख कनेक्टिविटी हब बन सकता है।
- साझेदारी: इस परियोजना में अडाणी ग्रुप की 74% और सीआईडीसीओ (CIDCO) की 26% हिस्सेदारी है।
#WATCH | Navi Mumbai, Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi inaugurates Phase 1 of the Navi Mumbai International Airport, built at a cost of around Rs 19,650 crore.
(Source: DD News) pic.twitter.com/6kSxFSHNgB
— ANI (@ANI) October 8, 2025
इसके अलावा, पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो की पहली पूर्णतः अंडरग्राउंड लाइन, एक्वा लाइन (लाइन-3) के अंतिम चरण 2B का भी उद्घाटन किया।
लगभग 37,270 करोड़ रुपये की इस परियोजना से शहर में यातायात की भीड़ कम करने में मदद मिलेगी और लाखों यात्रियों का सफर आसान होगा।
Phase 2B of the Mumbai Metro Line-3 is a significant enhancement to Mumbai’s infrastructure!
Metro connectivity is essential for a city’s growth. This project will have a positive impact on the lives of the people of Mumbai. https://t.co/aKmhc9RtUk pic.twitter.com/ing6Mb3xD4
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2025
गरीबों का सशक्तिकरण और ‘विकसित भारत’ का सपना
अपने भाषण के दौरान, पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ के अपने विजन पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि गरीबों और मध्यम वर्ग का सशक्तिकरण आज देश की प्राथमिकता है।
जीएसटी जैसे सुधारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे कई वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे देश की क्रय शक्ति बढ़ी है।
The India Mobile Congress strengthens our efforts to make India self-reliant in the telecom sector. Gone are the days when India was struggling with 2G…now there is 5G coverage all across and we are going even further! pic.twitter.com/ViqCQtRdjz
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2025
उन्होंने नवरात्रि के दौरान रिकॉर्ड बिक्री का उदाहरण देकर अर्थव्यवस्था में आई मजबूती का परिचय दिया। साथ ही, उन्होंने लोगों से ‘स्वदेशी’ अपनाने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
महाराष्ट्र के किसानों के लिए भी अच्छी खबर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि नए एयरपोर्ट से उनकी उपज सीधे यूरोप जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
On the way to Navi Mumbai to take part in the programme marking the inauguration of Phase-1 of the Navi Mumbai International Airport. With this, the Mumbai Metropolitan Region will get its second major international airport, thus boosting commerce and connectivity. The final… pic.twitter.com/t6v82O6Een
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2025
युवाओं के लिए नई उम्मीद: एमआरओ हब और स्किल ट्रेनिंग
रोजगार सृजन पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 1000 से अधिक नई विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसके लिए मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (एमआरओ) की सुविधाओं का विकास जरूरी है।
उन्होंने घोषणा की कि 2030 तक भारत एक प्रमुख एमआरओ हब बन जाएगा, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
इसी कड़ी में, उन्होंने ‘स्टेप’ (STEP) स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी लॉन्च किया, जिसमें 2500 बैचों के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को नई तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाएगा।
It is gladdening to see several Startups taking part in the India Mobile Congress. I call upon the established players to support this eco-system and enhance our capacities. pic.twitter.com/mLdi265I1v
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2025
‘मुंबई वन’ एप: एक ही ऐप में सभी यातायात सुविधाएं
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, पीएम मोदी ने ‘मुंबई वन’ मोबिलिटी एप लॉन्च किया।
यह ऐप मेट्रो, मोनोरेल, बस और लोकल ट्रेन जैसी शहर की विभिन्न यातायात सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ेगा।
यात्री इसके जरिए डिजिटल टिकट बुक कर सकेंगे, यात्रा के रियल-टाइम अपडेट प्राप्त कर सकेंगे और सुरक्षा संबंधी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।