HomeTrending NewsPM मोदी ने 2008 मुंबई हमले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना,...

PM मोदी ने 2008 मुंबई हमले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- “आतंकियों के सामने घुटने टेके थे”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi on Mumbai Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंचे।

यहां पहले दिन उन्होंने नवी मुंबई के नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन किया।

लेकिन, अपने 22 मिनट के भाषण में, पीएम मोदी ने केवल विकास की योजनाओं तक ही अपनी बात सीमित नहीं रखी।

उन्होंने 2008 के मुंबई आतंकी हमले (26/11) के मुद्दे को फिर से उठाते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर नरमी बरतने और एक ‘बाहरी देश’ के दबाव में कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया।

‘कांग्रेस ने आतंकियों के सामने टेके घुटने’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सीधे तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “2008 में आतंकियों ने मुंबई शहर को बड़े हमले के लिए चुना।

तब की कांग्रेस सरकार ने कमजोरी का मैसेज दिया। आतंकियों के सामने घुटने टेके।”

उन्होंने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान का जिक्र करते हुए इस आरोप को और पुख्ता किया।

मोदी ने दोहराया, “हाल ही में कांग्रेस के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थीं, पूरा देश भी यही चाहता था। लेकिन उस नेता की मानें तो किसी दूसरे देश के दबाव के कारण कांग्रेस सरकार ने भारत की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोका।”

नवी मुंबई एयरपोर्ट और अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन

विकास के एजेंडे पर बात करें तो, पीएम मोदी का यह दौरा मुंबई के बुनियादी ढांचे के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ।

उन्होंने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) के पहले चरण का शुभारंभ किया, जिसे कमल के फूल की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।

इस एयरपोर्ट का नाम किसान नेता डी. बी. पाटिल के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण में विस्थापितों के हक की लड़ाई लड़ी थी।

नवी मुंबई एयरपोर्ट की प्रमुख विशेषताएं:

  • पहला चरण: पहले चरण में लगभग 19,647 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसमें एक टर्मिनल व एक रनवे बनाया गया है।
  • क्षमता: इसकी वर्तमान क्षमता सालाना 2 करोड़ यात्रियों और रोजाना 60 उड़ानों की है।
  • भविष्य की योजना: पूरी तरह से पूरा होने पर इसके चार टर्मिनल होंगे और यह सालाना 9 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा, जिससे यह एशिया का एक प्रमुख कनेक्टिविटी हब बन सकता है।
  • साझेदारी: इस परियोजना में अडाणी ग्रुप की 74% और सीआईडीसीओ (CIDCO) की 26% हिस्सेदारी है।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो की पहली पूर्णतः अंडरग्राउंड लाइन, एक्वा लाइन (लाइन-3) के अंतिम चरण 2B का भी उद्घाटन किया।

लगभग 37,270 करोड़ रुपये की इस परियोजना से शहर में यातायात की भीड़ कम करने में मदद मिलेगी और लाखों यात्रियों का सफर आसान होगा।

गरीबों का सशक्तिकरण और ‘विकसित भारत’ का सपना

अपने भाषण के दौरान, पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ के अपने विजन पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि गरीबों और मध्यम वर्ग का सशक्तिकरण आज देश की प्राथमिकता है।

जीएसटी जैसे सुधारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे कई वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे देश की क्रय शक्ति बढ़ी है।

उन्होंने नवरात्रि के दौरान रिकॉर्ड बिक्री का उदाहरण देकर अर्थव्यवस्था में आई मजबूती का परिचय दिया। साथ ही, उन्होंने लोगों से ‘स्वदेशी’ अपनाने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

महाराष्ट्र के किसानों के लिए भी अच्छी खबर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि नए एयरपोर्ट से उनकी उपज सीधे यूरोप जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

युवाओं के लिए नई उम्मीद: एमआरओ हब और स्किल ट्रेनिंग

रोजगार सृजन पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 1000 से अधिक नई विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसके लिए मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (एमआरओ) की सुविधाओं का विकास जरूरी है।

उन्होंने घोषणा की कि 2030 तक भारत एक प्रमुख एमआरओ हब बन जाएगा, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

इसी कड़ी में, उन्होंने ‘स्टेप’ (STEP) स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी लॉन्च किया, जिसमें 2500 बैचों के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को नई तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाएगा।

‘मुंबई वन’ एप: एक ही ऐप में सभी यातायात सुविधाएं

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, पीएम मोदी ने ‘मुंबई वन’ मोबिलिटी एप लॉन्च किया।

यह ऐप मेट्रो, मोनोरेल, बस और लोकल ट्रेन जैसी शहर की विभिन्न यातायात सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ेगा।

यात्री इसके जरिए डिजिटल टिकट बुक कर सकेंगे, यात्रा के रियल-टाइम अपडेट प्राप्त कर सकेंगे और सुरक्षा संबंधी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

- Advertisement -spot_img