PM Modi in Bhavnagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में जोरदार तरीके से एक बार फिर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र को दोहराया।
उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत का कोई दुश्मन नहीं है, लेकिन अगर सच में कोई दुश्मन है तो वह दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता है।
पीएम मोदी ने इस ‘दुश्मन’ से लड़ने के लिए आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी और इसे ‘100 दुखों की एक दवा’ बताया।
दूसरे देशों पर निर्भरता ही हमारा दुश्मन है
भावनगर में एक भव्य रोड शो और जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“भारत आज ‘विश्व बंधु’ की भावना से आगे बढ़ रहा है। दुनिया में हमारा कोई दुश्मन नहीं है। सच में अगर हमारा कोई दुश्मन है तो वो है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता। यह हमारा दुश्मन है। हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन को हराना है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें यह बात हमेशा दोहरानी है: जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता, उतनी ज्यादा देश की विफलता। दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो हमारे आत्मसम्मान को चोट पहुंचेगी। हम भावी पीढ़ी के भविष्य को दांव पर नहीं लगा सकते। इसलिए कहते हैं 100 दुखों की एक दवा, वो है आत्मनिर्भर भारत।”
#WATCH | Gujarat | Addressing a public rally in Bhavnagar, PM Modi says, “Duniya mein koi hamara bada dushman nahi hai. Agar hamara koi dushman hai toh woh hai dusre deshon par hamari nirbharta…”
“Today, India is moving forward with the spirit of ‘Vishwabandhu’. We have no… pic.twitter.com/f6zNRbN9Rc
— ANI (@ANI) September 20, 2025
गुजरात को मिली 34,200 करोड़ रुपये की सौगात
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के तहत गांधी मैदान, भावनगर से सौराष्ट्र और गुजरात में 34,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया।
ये परियोजनाएं पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज मंत्रालय, गुजरात मैरीटाइम बोर्ड और अन्य राज्यों के समुद्री बोर्ड से जुड़ी हुई हैं।
इन परियोजनाओं के माध्यम से तटीय इलाकों के विकास और रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है।
PM Modi inaugurates, lays foundation stone for Rs 34,200 crore development projects in Bhavnagar
Read @ANI Story |https://t.co/2glsdjUysr #PMModi #DevelopmentProjects #Bhavnagar #Gujarat pic.twitter.com/aufSLfH2GT
— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2025
मुंबई के अत्याधुनिक क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर से ही वर्चुअल तरीके से मुंबई में बने देश के सबसे बड़े और अत्याधुनिक ‘मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल’ (MICT) का उद्घाटन भी किया।
इस टर्मिनल को ‘क्रूज भारत मिशन’ के तहत विकसित किया गया है।
करीब 4.15 लाख वर्ग फुट में फैला यह टर्मिनल हर साल 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है।
इस टर्मिनल पर एक साथ 5 क्रूज शिप खड़े हो सकेंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं।
“कांग्रेस की नीतियों ने रोका विकास”
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद छह-सात दशकों तक भारत वह सफलता हासिल नहीं कर सका, जिसके वह हकदार था
। उन्होंने कहा, “भारत में कौशल की कमी नहीं है लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने इसे नजरअंदाज किया। इसके दो बड़े कारण थे- लंबे समय तक कांग्रेस सरकार ने देश को लाइसेंस कोटा राज में लटकाए रखा। जब ग्लोबलाइजेशन का दौर आया तो इंपोर्ट का रास्ता पकड़ लिया, उसमें भी करोड़ों के घोटाले कर दिए। देश के नौजवानों का बहुत नुकसान किया। इन नीतियों ने भारत की असली ताकत को सामने आने से रोक दिया।”
#WATCH | Gujarat | Addressing a public rally in Bhavnagar, PM Modi says, “…Bharat mein Samarthya ki koi kami nahi hain lekin Azadi ke baad, Congress ne Bharat ke har ek samarthya ko nazar-andaaz kiya…”
“India must become Atmanirbhar and stand strong before the world. India… pic.twitter.com/YHkpO2NFfK
— ANI (@ANI) September 20, 2025
उन्होंने शिपिंग सेक्टर का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत सदियों से एक समुद्री ताकत और शिप बिल्डिंग का केंद्र था, लेकिन पुरानी नीतियों के कारण यह क्षेत्र पिछड़ गया।
2047 तक विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भरता जरूरी
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अगर भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनना है तो उसे आत्मनिर्भर होना ही पड़ेगा और इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने देशवासियों से ‘चिप हो या शिप’ भारत में ही बनाने का संकल्प लेने की अपील की।
उन्होंने कहा, “अब बिजनेस और कारोबार को और सरल करना है। मानसून सत्र के दौरान संसद में हमने कई पुराने कानूनों को बदला है जो अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे थे। मेरीटाइम सेक्टर में रिफॉर्म किया है। इन कानूनों के आने से शिपिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है।”
#WATCH | Bhavnagar, Gujarat | A huge crowd of people gathers to attend PM Modi’s roadshow in Bhavnagar
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/2vqHG1jHM9
— ANI (@ANI) September 20, 2025
पीएम मोदी के इस दौरे और उनके संदेश ने गुजरात में एक नई उम्मीद और उत्साह का संचार किया है।
आत्मनिर्भर भारत की उनकी अपील एक बार फिर देश के विकास के एजेंडे में सबसे ऊपर दिखाई दे रही है
Self-reliant India, atmanirbhar bharat, PM Modi Gujarat visit, PM Modi in Bhavnagar, PM Modi roadshow, PM Modi, Mumbai International Cruise Terminal, Mumbai International Cruise Terminal, foreign dependence, Gujarat development projects, self-reliance, PM Modi speech, Gujarat, Bhavnagar,