HomeTrending Newsभावनगर में PM का बड़ा संदेश: ‘चिप हो या शिप’ भारत में...

भावनगर में PM का बड़ा संदेश: ‘चिप हो या शिप’ भारत में ही बनाना होगा, दूसरे देशों पर निर्भरता ही हमारा दुश्मन है

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi in Bhavnagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में जोरदार तरीके से एक बार फिर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र को दोहराया।

उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत का कोई दुश्मन नहीं है, लेकिन अगर सच में कोई दुश्मन है तो वह दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता है।

पीएम मोदी ने इस ‘दुश्मन’ से लड़ने के लिए आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी और इसे ‘100 दुखों की एक दवा’ बताया।

दूसरे देशों पर निर्भरता ही हमारा दुश्मन है

भावनगर में एक भव्य रोड शो और जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

“भारत आज ‘विश्व बंधु’ की भावना से आगे बढ़ रहा है। दुनिया में हमारा कोई दुश्मन नहीं है। सच में अगर हमारा कोई दुश्मन है तो वो है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता। यह हमारा दुश्मन है। हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन को हराना है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें यह बात हमेशा दोहरानी है: जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता, उतनी ज्यादा देश की विफलता। दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो हमारे आत्मसम्मान को चोट पहुंचेगी। हम भावी पीढ़ी के भविष्य को दांव पर नहीं लगा सकते। इसलिए कहते हैं 100 दुखों की एक दवा, वो है आत्मनिर्भर भारत।”

गुजरात को मिली 34,200 करोड़ रुपये की सौगात

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के तहत गांधी मैदान, भावनगर से सौराष्ट्र और गुजरात में 34,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया।

ये परियोजनाएं पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज मंत्रालय, गुजरात मैरीटाइम बोर्ड और अन्य राज्यों के समुद्री बोर्ड से जुड़ी हुई हैं।

इन परियोजनाओं के माध्यम से तटीय इलाकों के विकास और रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है।

मुंबई के अत्याधुनिक क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर से ही वर्चुअल तरीके से मुंबई में बने देश के सबसे बड़े और अत्याधुनिक ‘मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल’ (MICT) का उद्घाटन भी किया।

इस टर्मिनल को ‘क्रूज भारत मिशन’ के तहत विकसित किया गया है।

करीब 4.15 लाख वर्ग फुट में फैला यह टर्मिनल हर साल 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है।

इस टर्मिनल पर एक साथ 5 क्रूज शिप खड़े हो सकेंगे।

यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं।

“कांग्रेस की नीतियों ने रोका विकास”

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद छह-सात दशकों तक भारत वह सफलता हासिल नहीं कर सका, जिसके वह हकदार था

। उन्होंने कहा, “भारत में कौशल की कमी नहीं है लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने इसे नजरअंदाज किया। इसके दो बड़े कारण थे- लंबे समय तक कांग्रेस सरकार ने देश को लाइसेंस कोटा राज में लटकाए रखा। जब ग्लोबलाइजेशन का दौर आया तो इंपोर्ट का रास्ता पकड़ लिया, उसमें भी करोड़ों के घोटाले कर दिए। देश के नौजवानों का बहुत नुकसान किया। इन नीतियों ने भारत की असली ताकत को सामने आने से रोक दिया।”

उन्होंने शिपिंग सेक्टर का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत सदियों से एक समुद्री ताकत और शिप बिल्डिंग का केंद्र था, लेकिन पुरानी नीतियों के कारण यह क्षेत्र पिछड़ गया।

2047 तक विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भरता जरूरी

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अगर भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनना है तो उसे आत्मनिर्भर होना ही पड़ेगा और इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।

उन्होंने देशवासियों से ‘चिप हो या शिप’ भारत में ही बनाने का संकल्प लेने की अपील की।

उन्होंने कहा, “अब बिजनेस और कारोबार को और सरल करना है। मानसून सत्र के दौरान संसद में हमने कई पुराने कानूनों को बदला है जो अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे थे। मेरीटाइम सेक्टर में रिफॉर्म किया है। इन कानूनों के आने से शिपिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है।”

पीएम मोदी के इस दौरे और उनके संदेश ने गुजरात में एक नई उम्मीद और उत्साह का संचार किया है।

आत्मनिर्भर भारत की उनकी अपील एक बार फिर देश के विकास के एजेंडे में सबसे ऊपर दिखाई दे रही है

Self-reliant India, atmanirbhar bharat, PM Modi Gujarat visit, PM Modi in Bhavnagar, PM Modi roadshow, PM Modi, Mumbai International Cruise Terminal, Mumbai International Cruise Terminal, foreign dependence, Gujarat development projects, self-reliance, PM Modi speech, Gujarat, Bhavnagar,

- Advertisement -spot_img