PM Mitra Park In MP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के खास मौके पर मध्य प्रदेश के धार जिले में एक ऐतिहासिक परियोजना की शुरुआत की।
उन्होंने देश के पहले ‘पीएम मित्र’ (पीएम मित्रा) पार्क की आधारशिला रखी।
यह पार्क कपास से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देकर लाखों लोगों को रोजगार देगा और किसानों की आमदनी बढ़ाएगा।
क्या है पीएम मित्र पार्क परियोजना?
पीएम मित्र (PM MITRA) का पूरा नाम है – पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरेल पार्क। इसका मुख्य लक्ष्य देश के टेक्सटाइल (वस्त्र) उद्योग को एक बड़ा बढ़ावा देना है।
“धार से मध्यप्रदेश के विकास को नई रफ्तार”
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज धार ज़िले के ग्राम भैंसोला में देश के पहले “पीएम मित्र पार्क” का शिलान्यास किया।
यह पार्क प्रदेश के कपड़ा एवं वस्त्र उद्योग को नई पहचान देगा, हज़ारों युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध… pic.twitter.com/Plpu9QFJiC
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 17, 2025
धार जिले के भैंसोला गांव में बनने वाले इस पार्क की मुख्य बातें:
- विशाल क्षेत्र: यह पार्क 2158 एकड़ से भी ज्यादा बड़े इलाके में फैला होगा।
- रोजगार के अवसर: इस एक पार्क से लगभग 3 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलने का अनुमान है।
- किसानों को फायदा: इस परियोजना से मालवा-निमाड़ क्षेत्र के लगभग 6 लाख कपास उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्हें अपनी फसल का बेहतर दाम मिल सकेगा और बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी।
- विजन: यह पार्क प्रधानमंत्री के ‘फार्म टू फाइबर, फैक्ट्री टू फैशन, फारेन’ (खेत से धागा, फैक्ट्री से फैशन, विदेश तक निर्यात) के सपने को साकार करेगा। यानी कच्चे कपास को यहीं पर तैयार माल में बदला जाएगा और सीधे विदेशों में निर्यात किया जाएगा।
- बेहतरीन कनेक्टिविटी: इस पार्क के लिए भैंसोला गांव का चुनाव इसलिए किया गया है क्योंकि यह जगह हवाई, रेल और सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह जुड़ी हुई है। यहां से इंदौर एयरपोर्ट सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर है और चार-लेन का हाईवे मात्र आधे घंटे की दूरी पर है। तैयार माल को गुजरात के कांडला बंदरगाह तक सिर्फ 12 घंटे में पहुंचाया जा सकता है।
The Central Govt has approved ₹2,100 crore for the establishment of PM MITRA Park in Madhya Pradesh’s Dhar. pic.twitter.com/sShoGBEkct
— Gems (@gemsofbabus_) April 25, 2025
एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप के मुताबिक, इस परियोजना में अब तक 60 कंपनियों के समझौते हो चुके हैं और करीब 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है।
सरकार यहां 700 करोड़ रुपये की लागत से एक अल्ट्रा मॉर्डन (अत्याधुनिक) औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित कर रही है।
MSME मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा- पीएम मित्रा पार्क उद्योगों, युवाओं के लिए रोजगार और खेती-किसानी के लिए… तीनों के सामंजस्य से मध्यप्रदेश के लिए बड़ी सौगात है। अभी तक करीब 60 कंपनियों के एंग्रीमेंट हो चुके हैं। 20 हजार करोड़ का इन्वेंस्टमेंट है। हम यहां 700 करोड़ की लागत से अल्ट्रा मॉर्डन औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण कर रहे हैं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से मध्यप्रदेश को ‘पीएम मित्र पार्क’ की ऐतिहासिक सौगात मिली है।
यह पार्क मालवा-निमाड़ अंचल के कपास उत्पादक किसानों के लिए समृद्धि के नए द्वार खोलेगा। इस पार्क के माध्यम से मध्यप्रदेश टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में वैश्विक… pic.twitter.com/n3ThUboHFy
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 17, 2025
पीएम मोदी के जन्मदिन की खास बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने की शुरुआत की।
इसी कड़ी में उन्होंने धार का दौरा किया। वे विमान से इंदौर पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से धार के बदनावर पहुंचे।
वहां से वे एक खुली जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और रास्ते में मौजूद लोगों का उत्साहपूर्वक अभिवादन किया।
मातृशक्ति का उत्साह, विकास का विश्वास – धार में हो रहा है मोदी जी का भव्य स्वागत!#PMMitraParkInMP #HappyBdayPMModi #SevaParv pic.twitter.com/R1TXSUPNk6
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 17, 2025
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | PM Modi transfers funds under the Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana directly into the bank accounts of eligible women across the country, launches the Suman Sakhi Chatbot, to raise awareness on maternal and child health, and also launches the… pic.twitter.com/nL119keDvF
— ANI (@ANI) September 17, 2025
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
उन्होंने ‘राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा’ के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे धनराशि ट्रांसफर करने के लिए सिंगल क्लिक का बटन दबाया।
इससे स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने “सशक्त नारी – समृद्ध परिवार” तथा PM MITRA Park की थीम पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। #PMMitraParkInMP #HappyBdayPMModi #SevaParv pic.twitter.com/oCVYSvSFtF
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 17, 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भैंसोला, जिला धार में पीएम मित्र पार्क, धार का शिलान्यास एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ #SevaParv#PMMitraParkInMP #HappyBdayPMModi https://t.co/rDSG2JtU8Y
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 17, 2025
नेताओं ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा कि यह परियोजना प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है।
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ करके दिखाया है।“
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर में देश के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण और मिजोरम में रेल लाइन बिछने जैसे कामों का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व ने भारत की तस्वीर बदल दी है।
दुर्भाग्यपूर्ण घटना
इस बीच एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी हुई। झाबुआ जिले के गांव बोचका से पीएम की सभा में शामिल होने जा रही एक बस ने माछलियां गांव के पास एक 6 साल के बच्चे को टक्कर मार दी।
खबरों के मुताबिक, बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए दाहोद के अस्पताल रेफर किया गया।
PM Modi Dhar Visit, PM Mitra Park, PM MITRA Park MP, Narendra Modi Birthday, Dhar Textile Park, Cotton Farmers Benefit, Employment, Dhār, Mega Textile Park, Kisan Labh, PM Modi, PM Mitra Park Shilanyas, Happy Birthday PM Modi, MP NEWS


