HomeTrending Newsमोदी @75: क्या है पीएम मित्र पार्क परियोजना? 2158 एकड़ में बना...

मोदी @75: क्या है पीएम मित्र पार्क परियोजना? 2158 एकड़ में बना पार्क, 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Mitra Park In MP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के खास मौके पर मध्य प्रदेश के धार जिले में एक ऐतिहासिक परियोजना की शुरुआत की।

उन्होंने देश के पहले ‘पीएम मित्र’ (पीएम मित्रा) पार्क की आधारशिला रखी।

यह पार्क कपास से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देकर लाखों लोगों को रोजगार देगा और किसानों की आमदनी बढ़ाएगा।

क्या है पीएम मित्र पार्क परियोजना?

पीएम मित्र (PM MITRA) का पूरा नाम है – पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरेल पार्क। इसका मुख्य लक्ष्य देश के टेक्सटाइल (वस्त्र) उद्योग को एक बड़ा बढ़ावा देना है।

धार जिले के भैंसोला गांव में बनने वाले इस पार्क की मुख्य बातें:

  • विशाल क्षेत्र: यह पार्क 2158 एकड़ से भी ज्यादा बड़े इलाके में फैला होगा।
  • रोजगार के अवसर: इस एक पार्क से लगभग 3 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलने का अनुमान है।
  • किसानों को फायदा: इस परियोजना से मालवा-निमाड़ क्षेत्र के लगभग 6 लाख कपास उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्हें अपनी फसल का बेहतर दाम मिल सकेगा और बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी।
  • विजन: यह पार्क प्रधानमंत्री के ‘फार्म टू फाइबर, फैक्ट्री टू फैशन, फारेन’ (खेत से धागा, फैक्ट्री से फैशन, विदेश तक निर्यात) के सपने को साकार करेगा। यानी कच्चे कपास को यहीं पर तैयार माल में बदला जाएगा और सीधे विदेशों में निर्यात किया जाएगा।
  • बेहतरीन कनेक्टिविटी: इस पार्क के लिए भैंसोला गांव का चुनाव इसलिए किया गया है क्योंकि यह जगह हवाई, रेल और सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह जुड़ी हुई है। यहां से इंदौर एयरपोर्ट सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर है और चार-लेन का हाईवे मात्र आधे घंटे की दूरी पर है। तैयार माल को गुजरात के कांडला बंदरगाह तक सिर्फ 12 घंटे में पहुंचाया जा सकता है।

एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप के मुताबिक, इस परियोजना में अब तक 60 कंपनियों के समझौते हो चुके हैं और करीब 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है।

सरकार यहां 700 करोड़ रुपये की लागत से एक अल्ट्रा मॉर्डन (अत्याधुनिक) औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित कर रही है।

MSME मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा- पीएम मित्रा पार्क उद्योगों, युवाओं के लिए रोजगार और खेती-किसानी के लिए… तीनों के सामंजस्य से मध्यप्रदेश के लिए बड़ी सौगात है। अभी तक करीब 60 कंपनियों के एंग्रीमेंट हो चुके हैं। 20 हजार करोड़ का इन्वेंस्टमेंट है। हम यहां 700 करोड़ की लागत से अल्ट्रा मॉर्डन औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण कर रहे हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन की खास बातें

प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने की शुरुआत की।

इसी कड़ी में उन्होंने धार का दौरा किया। वे विमान से इंदौर पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से धार के बदनावर पहुंचे।

वहां से वे एक खुली जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और रास्ते में मौजूद लोगों का उत्साहपूर्वक अभिवादन किया।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

उन्होंने ‘राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा’ के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे धनराशि ट्रांसफर करने के लिए सिंगल क्लिक का बटन दबाया।

इससे स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचेगा।

नेताओं ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा कि यह परियोजना प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है।

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ करके दिखाया है।

उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर में देश के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण और मिजोरम में रेल लाइन बिछने जैसे कामों का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व ने भारत की तस्वीर बदल दी है।

दुर्भाग्यपूर्ण घटना

इस बीच एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी हुई। झाबुआ जिले के गांव बोचका से पीएम की सभा में शामिल होने जा रही एक बस ने माछलियां गांव के पास एक 6 साल के बच्चे को टक्कर मार दी।

खबरों के मुताबिक, बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए दाहोद के अस्पताल रेफर किया गया।

PM Modi Dhar Visit, PM Mitra Park, PM MITRA Park MP, Narendra Modi Birthday, Dhar Textile Park, Cotton Farmers Benefit, Employment, Dhār, Mega Textile Park, Kisan Labh, PM Modi, PM Mitra Park Shilanyas, Happy Birthday PM Modi, MP NEWS

- Advertisement -spot_img