Homeन्यूजग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे प्रधानमंत्री, आम जनता के छतों-खिड़कियों से...

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे प्रधानमंत्री, आम जनता के छतों-खिड़कियों से झांकने पर रोक

और पढ़ें

PM Modi Bhopal: पीएम मोदी 23 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) में शामिल होने भोपाल आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

पीएम का काफिला 13.8 किलोमीटर का सफर तय करेगा, जिसके लिए सुरक्षा के सख्त नियम लागू किए गए हैं।

इस दौरान लोगों के छतों और खिड़कियों से झांकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट पर 1500 घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में शामिल होने रविवार 23 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे।

पीएम राजा भोज एयरपोर्ट पर दोपहर 3:30 बजे आएंगे और एयरपोर्ट से सीधे राज भवन जाएंगे।

यह रास्ता करीब 13.8 किलोमीटर का है, जिसे 19 मिनट में तय किया जाएगा।

मुख्य मार्ग के आसपास बने मकानों में रहने वाले लोगों को पीएम के काफिले के गुजरने के वक्त ताक-झांक न करने की हिदायत दी जा रही है।

पीएम मोदी का काफिला 5 थाना क्षेत्रों की सीमाओं से गुजरेगा।

जिसमें गांधी नगर, कोहेफिजा, तलैया, श्यामला हिल्स और अरेरा हिल्स थाना शामिल हैं।

पीएम मोदी के गुजरने वाले मार्ग में सबसे ज्यादा इलाका कोहेफिजा थाने का होगा।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार भोपाल में 23 घंटे तक रहेंगे और वह राज भवन में रात गुजारेंगे।

इन रास्तों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

नरेंद्र मोदी जी रविवार को भोपाल आएंगे, जिसके कारण मुख्य मार्गों में परिवर्तित रास्ते और डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।

  • स्टेट हैंगर से कुशाभऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर तक जाने वाले मार्ग में यात्री बसों का डायवर्जन (दोपहर 2.30 बजे से) निर्धारित किया गया है।
  • इंदौर और उज्जैन से आने वाली बसों को हलालपुर बस स्टैंड के बाद लालघाटी की ओर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, इन बसों का संचालन हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होगा।
  • राजगढ़ और ब्यावरा से हलालपुर बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसों को मुबारकपुर बायपास तिराहा, खजूरी बायपास तिराहा और बैरागढ़ रोड से होकर भेजा जाएगा।
  • राजगढ़-ब्यावरा से नादरा बस स्टैंड जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा, गांधी नगर तिराहा, करोंद, जेपी नगर तिराहा होकर जाएंगी।
  • रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क चौराहा तक।
  • गांधी नगर तिराहा, स्टेट हैंगर, लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट, पॉलिटेक्निक।
  • वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगलियाछाप, खजूरी रोड, खजूरी बायपास तिराहा और मुबारकपुर चौराहे से होकर जा सकते हैं।
सामान्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
  • बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • रोशनपुरा से भारत टॉकीज, स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-एक से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी सिटी, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
विशेष वाहन नियम:
  • मालवाहक, भारी और अनुमति प्राप्त वाहन (दोपहर 2.30 बजे से) के लिए भी निर्धारित दिशा-निर्देश हैं।
  • सामान्य यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग और विशेष डायवर्जन व्यवस्था की गई है, जिससे विभिन्न मार्गों से शहर से निकलने वाले वाहन सुरक्षित ढंग से गमन कर सकें।
  • विशिष्ट रूट प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्गों के साथ-साथ दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर भी समय-समय पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा।
  • आवश्यकतानुसार रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एवं अन्य प्रमुख स्थलों तक पहुँंच के लिए अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

भोपाल पुलिस की लोगों को सख्त हिदायत

पीएम मोदी जिस जिस मार्ग से जाएंगे उस पर 1500 से अधिक मकान, होटल, लॉज और धर्मशाला हैं।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस यहां रहने वाले 10 हजार से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन कर चुकी है।

उन्हें बताया गया है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जो लोग घर में रहेंगे, वे सड़क पर नहीं आएं।

किसी को भी छतों पर खड़े रहने और खिड़कियों से झांकने की इजाजत नहीं होगी।

पुलिस मुख्य मार्ग से 50 मीटर अंदर तक बने घरों में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं।

इन घरों में रहने वालों के पुलिस वेरिफिकेशन कराए जा रहे हैं।

हलालपुरा बस स्टैंड और आसपास बने होटलों में भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं पीएम के गुजरने वाले सभी रास्तों के आसपास बनी हाइराइज इमारतों में रहने वाले परिवारों का भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू

सुरक्षा को देखते हुए पूरे मार्ग पर 48 घंटे के लिए ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हाईराइज इमारतों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और दूरबीन से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

इसके अलावा, 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी।

पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

इसमें पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में आईपीएस अधिकारी और तीसरी लेयर में पुलिस बल तैनात रहेगा।

करीब 25 आईपीएस अधिकारियों सहित 5,500 से अधिक सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे, जिसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने संभाल ली है।

एसपीजी के अधिकारी लगातार सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं और प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं।

पीएम मोदी के काफिले के गुजरने से 15 मिनट पहले ट्रैफिक को पूरी तरह रोक दिया जाएगा और उनके गुजरते ही सामान्य कर दिया जाएगा।

GIS 2025 में मेहमानों के लिए खास इंतजाम

भोपाल में आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के निवेशक और राजनयिक शामिल होंगे।

मेहमानों को भोपाल से ही उज्जैन के महाकाल मंदिर के वर्चुअल दर्शन कराए जाएंगे।

इसके अलावा, मानव संग्रहालय में एक खास एमपी पवेलियन बनाया गया है।

जहां मेहमान वर्चुअल साइकलिंग टूर के जरिए मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों जैसे खजुराहो, मांडू, पचमढ़ी और सांची की सैर कर सकेंगे।

GIS 2025 के दौरान एमपी पवेलियन में जंगल बुक के प्रसिद्ध किरदार मोगली, बघीरा और भालू के साथ सेल्फी लेने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा, राज्य की पारंपरिक कारीगरी का लाइव प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसमें बाटिक बाग प्रिंट और टेराकोटा की कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी।

- Advertisement -spot_img