Ghaziabad Maid Arrested: गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने वाली मेड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
8 साल से घर में काम करने वाली मेड ये घिनौनी हरकत करती रही।
जब पूरे परिवार के लोग बीमार पड़ गए और शक हुआ तो घर वालों ने CCTV कैमरा लगाया।
वीडियो में जो सामने आया वो देख कर पूरी फैमिली दंग रह गई।
पूरी फैमिली का लीवर खराब, CCTV ने खोला राज
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक मेड की बेहद घिनौनी करतूत सामने आई है।
रीना नाम की ये महिला एक घर में 8 साल से काम करती थी।
जिस घर में महिला काम करती थी उस परिवार के लोग लिवर की बीमारी से पीड़ित थे।
जब घर वालों को शक हुआ तो उन्होंने किचन में कैमरा लगाया और रीना को रंगे हाथ पकड़ा।
जब परिवार वालों ने वीडियो देखा तो सभी के होश उड़ गए।
ये मेड रसोई के बर्तन में पेशाब कर उससे आटा गूंथकर पूरे परिवार को रोटियां खिलाती थी।
इसी के चलते पूरा परिवार बीमार रहता था।
इसके बाद मालकिन ने मेड के खिलाफ केस दर्ज कराया।
आरोप है कि पेशाब मिला हुआ खाना खाने से पूरे परिवार को कई तरह की बीमारियां हो गई हैं।
मेड ने बताई वजह क्यों गूंथती थी पेशाब से आटा
पुलिस ने जब महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने अपनी इस घिनौनी हरकत के पीछे की वजह बड़ी अजीब बताई।
मेड ने बताया कि मालिक मुझ पर नजर रखते थे और छोटी-छोटी बातों पर खरी-खोटी सुनाते थे।
इन सब बातों से मेड को बहुत बुरा लगता था, यही वजह है कि उसने कई बार पानी में पेशाब मिलाकर उससे आटा गूंथा और उसी की रोटियां पूरे परिवार को खिलाईं।
पीड़ित परिवार ने 14 अक्टूबर को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज कराया था।
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी और उनका परिवार बीते कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार था।
परिवार के लोग पेट और लीवर की बीमारियों से जूझ रहे थे।
शुरू में परिवार ने इसे सामान्य इंफेक्शन समझकर डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
जब उन लोगों की तबीयत लगातार बिगड़ती गई तो उन्हें खाने में गड़बड़ी का शक हुआ।
मानसिक बीमारी और तंत्र-मंत्र का एंगल से होगी जांच
पुलिस ने आरोपी मेड को 15 अक्टूबर को शांति नगर इलाके के जीएच-7 सोसायटी से गिरफ्तार किया।
जिस पर क्रासिंग रिपब्लिक थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 272 के तहत केस दर्ज किया गया है।
शुरुआती पूछताछ में महिला ने मना किया फिर जब पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई तो वो कुछ बोल नहीं पाई।
फिलहाल पुलिस यह पता कर रही है कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही थी?
मानसिक बीमारी और तंत्र-मंत्र के एंगल से भी पुलिस मामले की जांच करेगी।
इससे पहले दुकानदार ने जूस में मिलाया था जूस में यूरिन
गाजियाबाद से ऐसा ही एक मामला पहले भी सामने आ चुका है।
इंदिरापुरी पुलिस चौकी के पास एक दुकानदार जूस में यूरिन मिलाकर लोगों को पिला रहा था।
लोगों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने जूस की दुकान के मालिक की जमकर पिटाई कर दी।
इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को दी।
जांच में पुलिस को दुकान के अंदर से प्लास्टिक की कैन में करीब एक लीटर यूरिन मिला।
जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार आमिर और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया।
ये खबर भी पढ़ें – एक्सपर्ट्स से जानें किन लोगों को होता है अर्थराइटिस का खतरा, इन उपायों को अपनाकर करें बचाव