Homeन्यूजखाद DAP लेने पहुंचे किसानों को पुलिस ने पाइप से पीटा, Video...

खाद DAP लेने पहुंचे किसानों को पुलिस ने पाइप से पीटा, Video Viral

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Police Beats Farmers With Pipes: इटारसी। मध्य प्रदेश के इटारसी शहर की कृषि उपज मंडी में खाद और डीएपी के लिए जबरदस्त मारामारी चल रही है।

किसानों को फसल की बुआई का समय होने के बावजूद डीएपी खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ा रहा है।

किसान हर ओर घूम रहे हैं और खाद खरीदने के लिए रात से ही मंडी में लाइन लगा रहे हैं।

इस बीच, गुरुवार को डीएपी खाद की रैक आने के साथ इसे लेने के लिए किसानों ने रात से ही लाइन लगाना शुरू कर दिया था।

किसानों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई थी और उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

Police Beats Farmers With Pipes: किसानों के बीच हुई धक्का-मुक्की –

खाद के लिए टोकन बांटने के दौरान किसानों के बीच धक्का-मुक्की के हालात बन गए।

किसानों की इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हौज पाइप चलाई।

हौज पाइप से किसानों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Police Beats Farmers With Pipes: अधिकारियों ने पिटाई की जानकारी से किया इंकार –

इस संबंध में एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि किसानों को डीएपी-खाद के लिए टोकन बांटे गए थे।

गुरुवार को कृषि उपज मंडी में 50-60 टन डीएपी-खाद वितरित किया गया।

पुलिस ने किसानों से मारपीट की है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है।

Police Beats Farmers With Pipes: भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगा था पुलिस बल –

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुबह 11 बजे खाद वितरण में किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल लगा था।

एक लाइन के अलावा दूसरी-तीसरी लाइन लगाकर अव्यवस्था फैलाने वाले किसानों को हटाया गया था।

लाइन में लगने को लेकर किसान झगड़ा कर रहे थे, जिन्हें वहां से हटाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने भी हौज पाइप से किसानों की पिटाई की जानकारी से इंकार किया।

Police Beats Farmers With Pipes: किसानों में पुलिस के प्रति नाराजगी –

पुलिस द्वारा किसानों को हौज पाइप से पिटे जाने की घटना के बाद किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

बता दें कि नर्मदापुरम इलाके में गेहूं की फसल सबसे ज्यादा उपजाई जाती है।

गेहूं की बुआई के लिए किसानों को डीएपी खाद की जरूरत होती है जो उन्हें समय पर मुहैया नहीं कराई जा रही है।

डीएपी खाद के लिए ही किसान रात-रात भर जागकर इसे लेने के लिए लाइन में खड़े हो रहे हैं और उन्हें पुलिस की मार खानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें – 3 माह से नहीं मिला है महंगाई भत्ता, अब शिक्षक संघ ने जताया अपना गुस्सा

- Advertisement -spot_img