Students Frog Walk At Jam Gate: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिला के तहत आने वाले बड़गोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट पर पिछले दिनों ट्रेनी आर्मी अफसर और उनकी महिला साथियों के साथ हुई घटना के बाद क्षेत्रीय पुलिस ने अपनी कमर कस ली है।
पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर देर रात क्षेत्र से गुजरने वाले और जाम गेट पर आने वाले लोगों को समझाइश दे रही है।
गुरुवार को बड़गोंदा पुलिस ने देर रात साढ़े तीन बजे जाम गेट घूमने आए मेडिकेप्स के छात्रों को पकड़ा।
पुलिस ने सभी के छात्र होने के कारण उनपर कार्यवाही न करते हुए उन्हें सबक सिखाने के उद्देश्य से मेंढक और मुर्गा बनाकर चलवाया।
इसके बाद उन्हें समझाइश भी दी गई ताकि वे आइंदा देर रात सड़कों पर न घूमे और न ऐसी जगह जाएं।
Students Frog Walk At Jam Gate: जाम गेट पर मचा रहे थे हुड़दंग –
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात करीब साढ़े तीन बजे जाम गेट पर सिडान, थार कार व एक बाइक पर 9 युवा आए और हुड़दंग मचाने लगे।
क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तभी थाना मोबाइल गेट पर पहुंची तो कुछ युवा हुड़दंग करते हुए दिखाई दिए।
इन्हें तत्काल थाना मोबाइल में बैठे पुलिसकर्मियों ने पकड़कर देर रात जाम गेट पर आने का कारण पूछा।
उन्होंने इंदौर से घूमने आने और सनसेट देखने की बात कही।
Students Frog Walk At Jam Gate: मेंढक-मुर्गा बनाकर लगवाया चक्कर –
पुलिस ने कुछ युवा के नशे में होने पर तत्काल आलाधिकारियों को युवाओं के गेट पर आने की जानकारी दी।
आलाधिकारियों ने उनसे उनका बायोडाटा मांगा तो हुड़दंग मचा रहे युवा खुद को मेडिकेप्स कॉलेज के छात्र बताने लगे।
इसके साथ ही उन्होंने छात्र होने की दुहाई देते हुए कार्यवाही नहीं करने की बात कही।
पुलिस अधिकारियों ने भी सभी के छात्र होने के कारण उनपर कार्यवाही न करते हुए उन्हें सबक सिखाने के लिए मेंढ़क और मुर्गा बनाकर थाना मोबाइल के गोल-गोल चक्कर लगवाया।
छात्रों ने भी माफी मांगते हुए आज के बाद देर रात सुनसान जगह नहीं जाने की बात कही जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
Students Frog Walk At Jam Gate: छात्र होने के कारण नहीं हुई कार्रवाई –
बड़गोंदा टीआई लोकेंद्र सिंह हिरोरे के मुताबिक सभी छात्र मंदसौर जिले के रहने वाले हैं और मेडिकेप्स के छात्र हैं।
सभी के छात्र होने के कारण उनपर कार्यवाही नहीं की गई, लेकिन उन्हें सबक सिखाया गया है जिससे कि वह आइंदा देर रात सड़कों पर नहीं निकले।
बड़गोंदा थाना क्षेत्र पर्यटक स्थल है। वहीं जाम गेट होते हुए रास्ता मंडलेश्वर की तरफ भी जाता है जिसके चलते देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
लेकिन, पुलिस अपना कर्तव्य निभाते हुए क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर बेवजह रात में घूमने आने वाले छात्रों को समझाइश देकर रवाना कर रही है।
यह भी पढ़ें – तिरुपति बालाजी के प्रसादम में जानवरों की चर्बी, CM नायडू के बयान से मचा हंगामा