CG Police Naxal Encounter: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
शुक्रवार को हुए सबसे बड़े एंटी नकस्ल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है।
सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल जवान मौके से वापस नहीं लौटे हैं।
एनकाउंटर के संबंध में आईजी सुंदरराज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी जानकारी मीडिया को देंगे।
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच जंग में दो घंटे फायरिंग हुई।
सुरक्षाबलों को 31 नक्सलियों के शव के साथ एके-47, एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए हैं।
CG Police Naxal Encounter: 10 लाख की इनामी नक्सली है नीती –
पूर्वी बस्तर डिवीजन में सक्रिय महिला नक्सली कमांडर नीती के भी इस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है।
ये DVCM कैडर की थी जिस पर करीब 8 से 10 लाख रुपये का इनाम था।
इसके साथ ही एक DKSZC कैडर का नक्सली भी मारा गया है।
CG Police Naxal Encounter: पुलिस ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ उस समय हुई जब नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद पुलिस ने सर्चिंग अभियान शुरू किया।
संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सर्चिंग अभियान के दौरान शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है और मारे गए नक्सलियों के शव मौके पर बरामद किए गए हैं।
मौके से इसके साथ ही पुलिस ने AK-47, SLR और कई अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान सभी पुलिस जवान सुरक्षित हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त बल भी मौके पर भेजा गया है ताकि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखा जा सके।
यह भी पढ़ें – सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में कई नक्सलियों को लगी गोली, भारी मात्रा में नक्सल सामान और विस्फोटक बरामद