Ratlam Spa Center Raid: मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध धंधों का भंडाफोड़ हुआ है।
पुलिस ने तीन स्पा सेंटरों पर छापा मारा, जहां से बरामद रेट लिस्ट ने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया।
मसाज पैकेज के नाम पर 5 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक की मांग की जा रही थी।
3 अलग-अलग स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई
रतलाम में लगातार स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां मिलने की शिकायत मिल रही थी।
इस पर कार्रवाई करते हुए रतलाम पुलिस ने गुरुवार देर रात स्टेशन रोड थाना पर स्थित तीन स्पा सेंटर पर दबिश दी।
दबिश मारने वालों में सभी महिला पुलिस अधिकारी शामिल रहीं।
अजाक थाना प्रभारी लीलियन मालवीय के नेतृत्व में लाइन से इंस्पेक्टर नीलम चौंगड़, प्रिती कटारे, सूबेदार मोनिका चौहान के साथ महिला पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारा।
महिला पुलिस ने बिना किसी पुरुष अधिकारी के इस छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
दरअसल, रतलाम में 15 और शहर में 12 स्पा सेंटर हैं।
सूत्रों के मुताबिक पटरी पार एक-दो स्पा सेंटर ऐसे हैं, जो सफेदपोश के संरक्षण में चल रहे हैं।
जानकारी मिली थी कि इस स्पा सेंटर में ढ़ेरों से लड़कियां आती हैं।
बीते दिनों पुलिस को थाना स्टेशन रोड स्थित स्पा सेंटर का वीडियो मिला था, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री दिख रही थी।
इस कारण सिर्फ 3 स्पा सेंटरों पर दबिश दी गई है।
रजिस्टर चेक किए, मौके पर नहीं मिला कोई ग्राहक
पुलिस न्यू रोड पर संचालित औरा थाई और मंत्रा थाई सहित गीता मंदिर रोड पर द यूनीक स्पा सेंटर पर पहुंची थी।
हालांकि, इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
महिला पुलिस अधिकारियों ने स्पा सेंटर की तलाशी ली।
रजिस्टर और अन्य दस्तावेज चेक किए।
द यूनिक स्पा सेंटर का मैनेजर मौके पर मिला।
वहीं मंत्रा और औरा थाई स्पा सेंटर पर तीन महिलाएं मिली, जो वहां काम करती हैं।
हालांकि यह महिलाएं रतलाम की नहीं है, पुलिस ने सभी से पूछताछ की।
वहीं इस छापामार कार्रवाई के दौरान कोई ग्राहक नहीं मिला।
5 हजार से 25 हजार तक का पैकेज
पुलिस को द यूनिक स्पा सेंटर से मसाज के पैकेज का रेट कार्ड भी मिला है।
जिसमें 1800 रुपये से लेकर लेकर 25 हजार रुपये तक की मसाज पैकेज के रेट लिखे हुए हैं।
स्पा सेंटर पर काम करने वाले मैनेजरों को भी अपने साथ थाने पर लेकर आई।
स्टेशन रोड थाना अंतर्गत 4 स्पा मसाज सेंटर संचालित होते हैं।
वहीं फ्रीगंज क्षेत्र में गोल्डन थाई स्पा सेंटर भी है।
जांच के दौरान महिला पुलिस अधिकारियों ने बीट के पुलिसकर्मियों को भी बुलाया और समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए।
समय-समय पर लगातार चेकिंग की जाएगी
एसपी अमित कुमार ने बताया कि महिला अधिकारियों ने रुटीन चेकिंग की है।
स्पा सेंटर से जुड़े दस्तावेज, लाइसेंस आदि की जानकारी ली है।
समय-समय पर लगातार चेकिंग की जाएगी।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्पा सेंटरों पर अनैतिक काम की सूचना पर यह कार्रवाई की है।
पुलिस अधिकारी इसे रुटीन चेकिंग बता रहे हैं।
जांच अधिकारियों की माने तो कर्मचारियों के वेरिफिकेशन, स्पा सेंटर के लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेजों की जांच भी की गई है।
पुलिस को मौके से कुछ भी आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला है।