Homeन्यूजधर्मांतरण कराने जा रहे 18 गरीब मजदूरों को पुलिस ने ट्रेन से...

धर्मांतरण कराने जा रहे 18 गरीब मजदूरों को पुलिस ने ट्रेन से उतारा, मिला था 1 लाख का लालच

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Conversion in MP: कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने ये घोषणा की थी कि प्रदेश में धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी।

इसी बीच आज ये खबर आई कि भोपाल पुलिस ने धर्मांतरण कराने जा रहे 18 यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया।

ये सभी पातालकोट एक्सप्रेस से पंजाब के जालंधर जा रहे हैं। इनके सामान की तलाशी में ईसाई धर्म से जुड़ा साहित्य मिला है।

पुलिस ने ये कार्रवाई बजरंग दल की शिकायत पर की है।

छिंदवाड़ा के गरीब-मजदूर, दिया 1 लाख का लालच

ये सभी लोग छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं और गरीब-मजदूर है।

पकड़े गए यात्रियों ने पुलिस को बताया कि सेजनाथ और विजय कुमार कुछ महीने पहले उनसे मिले थे।

उन्होंने इन्हें लालच दिया था कि यदि वे ईसाई धर्म अपना लेंगे, तो उन्हें एक-एक लाख रुपए मिलेंगे।

साथ ही, उनके बच्चों को क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाया जाएगा और उन्हें विदेश में नौकरी करने का मौका मिलेगा।

यात्रियों ने यह भी बताया कि इससे पहले उन्हें फिरोजपुर के चर्च भी ले जाया जा चुका है।

conversion in MP
conversion in MP

बजरंग दल ने की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार बुधवार को भोपाल पुलिस को बजरंग दल ने सूचना दी थी कि छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को धर्मांतरण के लिए पंजाब के जालंधर चर्च ले जाया जा रहा है।

वहां इन लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जाएगा।

conversion in MP
conversion in MP

पुलिस को देख छिपने की कोशिश

जीआरपी ने गंजबसौदा में एस-3 और एस-4 कोच से सहजनाथ सहित 11 यात्रियों को उतारा। जबकि बाकी लोगों को बीना स्टेशन पर उतारा गया।

पुलिस को देखकर धर्मांतरण के लिए जा रहे यात्री अन्य कोचों में छिपने की कोशिश करने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विजय राय और एसडीओपी मनोज मिश्रा मौके पर पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के दोषियों को मिलेगी फांसी की सजा, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

होली और जुमा एक साथ: अलर्ट मोड में भोपाल पुलिस, हुड़दंगियों पर होगा कड़ा एक्शन

- Advertisement -spot_img