Homeन्यूजPoll of Polls: ...तो क्या भूपेश बघेल भी नहीं जीत पाएंगे चुनाव!

Poll of Polls: …तो क्या भूपेश बघेल भी नहीं जीत पाएंगे चुनाव!

और पढ़ें

रायपुर। लोकसभा चुनाव के 7 वें चरण के मतदान संपन्न होते ही देश की तमाम सर्वे एजेंसियों ने मतदाताओं से बातचीत के आधार पर तैयार अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं।

विभिन्न न्यूज चैनल्स व सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को बढ़त दिखाई गई है। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन को पिछड़ता हुआ दिखाया गया है।

बात करें छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के अनुमान की तो ज्यादातर न्यूज चैनल्स और एजेंसियों ने प्रदेश में बीजेपी को 10-11 सीटें और कांग्रेस को 01 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

लेकिन, टीवी 9 भारतवर्ष ने बीजेपी को 11 की 11 सीटों पर क्लीन स्वीप करते हुए बताया है।

आइए नजर डाल लेते हैं इन 5 न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल पर…

cg exit poll

लोकतंत्र के उत्सव में एग्जिट पोल इसलिए जरूरी है, क्योंकि इसमें जिन मतदाताओं ने जिस पार्टी को वोट किया उसे ये जानने का मौका मिलता है कि वो जीत रही है या हार रही है।

पोल करने वाली एजेंसियां अलग क्षेत्रों में जाकर अपने सवालों के जरिए मतदाताओं का मन को टटोलती है और उसके आधार पर एग्जिट पोल तैयार करती हैं।

ये अलग बात है कि कभी-कभी ये पोल पलट भी जाते हैं, लेकिन परिणाम से पहले परिणाम जानने की लोगों की उत्सुकता को एग्जिट पोल जरूर पूरा करते हैं।

- Advertisement -spot_img