Homeएंटरटेनमेंटइंदौर में होगी ‘अजब गजब इश्क’ की शूटिंग, चुलबुली रोमांटिक कहानी से...

इंदौर में होगी ‘अजब गजब इश्क’ की शूटिंग, चुलबुली रोमांटिक कहानी से सजी है फिल्म

और पढ़ें

Film Shooting In Indore: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर बॉलीवुड इंडस्ट्री की पंसद बन रहा है।

यहां की बेहतर लोकेशन मेकर्स लुभा रही है।

फ़िल्म “अजब गजब इश्क” की शूटिंग इंदौर के विभिन्न लोकेशनों पर होगी।

मेकर्स ने नए चेहरों के साथ इस फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया है।

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की इंदौर में शूटिंग

एक्शन, क्राइम थ्रिलर सिनेमा के बीच में बॉलीवुड में एक बार फिर प्यार का मौसम लौट रहा है।

फ़िल्म “अजब गजब इश्क” के मेकर्स नए चेहरों के साथ आए हैं।

इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को 23 नवंबर से इंदौर में शूट किया जाएगा, जिसमें काफी टर्न ट्विस्ट होंगे।

फिल्म का पोस्टर मुंबई में हम साथ साथ हैं जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता महेश ठाकुर ने लॉन्च किया।

Ajab Gajab Ishq Poster Launch
Ajab Gajab Ishq Poster Launch

एक टिपिकल लव स्टोरी के अलावा फिल्म में बहुत कुछ है जो आप देख पाएंगे।

अधिश्री फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म के लेखक निर्देशक धनंजय कुमार सिंह और निर्माता गगन वर्मा हैं।

फिल्म में ईशान शंकर, महेश ठाकुर, कृति वर्मा, बिन्दा रावल,  इंदौर के लोकप्रिय सितारे धर्मेंद्र बिलोटिया, शौर्य सक्सेना और साक्षी रॉय अहम किरदार में दिखाई देंगे।

डॉक्टरी का पेशा छोड़कर फिल्मों में आए गगन वर्मा

फिल्म के निर्माता गगन वर्मा ने कहा कि मैं डॉक्टरी के पेशे में दस साल से रहा।

फिर म्यूजिक, सिनेमा और राइटिंग के शौक की वजह से फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में आया।

बेशक अजब गजब इश्क लव स्टोरी है मगर इसकी कथा रियल स्टेट में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं से प्रेरित है।

इस अवसर पर गगन वर्मा के दूसरे प्रोजेक्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म “हॉफ” का पोस्टर भी लांच किया गया, जिसकी स्क्रिप्ट राइटिंग पर काम चल रहा है।

वहीं पोस्टर लॉन्च के दौरान फिल्मों और टीवी जगत के विख्यात अभिनेता महेश ठाकुर ने निर्माता निर्देशक को फिल्म के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म में लड़की के पिता का रोल किया है।

उन्होंने कहा कि धनंजय कुमार सिंह सुलझे हुए निर्देशक हैं मुझे विश्वास है कि वह एक बेहतर फिल्म बनाएंगे।

चुलबुली रोमांटिक कहानी से सजी है फिल्म

फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद लिखने वाले डायरेक्टर धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि फिल्म की स्टोरीलाइन बड़ी रोचक है।

अजब गजब इश्क में कई रोमांचक और चौकाने वाले मोड़ आते हैं।

फ़्रॉड बिल्डर चावला एक ही फ़्लैट को दो लोगों को बेच देता है।

राजवीर वर्मा और आर्ची शर्मा इस फ्लैट के मालिक हैं और प्रॉपर्टी पर मालिकाना फैसला आने तक कोर्ट उन दोनों को एक साथ रहने का फैसला सुनाता है।

Film Ajab Gajab Ishq
Film Ajab Gajab Ishq

आपस में नोक झोंक करते करते राजवीर वर्मा और आर्ची शर्मा को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।

राजवीर आर्ची के साथ जिंदगी शुरू करने के सपने देखने लगता है और इसी बीच उसे पता चलता हैं कि आर्ची सिर्फ उसे धोखा दे रही है।

अब देखना होगा कि इस चुलबुली रोमांटिक कहानी में राजवीर को अपना प्यार मिलता है या नहीं।

मुख्य किरदार राजवीर का रोल निभाएंगे परम सिंह

फिल्म के निर्माता गगन वर्मा इस फिल्म की कथा को ही हीरो मानते हैं।

उन्होंने कहा कि इस का पोस्टर जितना कलरफुल और प्यारा लग रहा है, फिल्म भी दर्शकों को उतनी ही प्यारी और कई रंग लिए हुए लगेगी।

फिल्म में म्यूजिक का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।

फिल्म में मुख्य किरदार राजवीर का रोल अभिनेता परम सिंह निभाएंगे।

Param Singh
Param Singh

13 साल से एक्टिंग कर रहे परम ने बैरी जॉन से एक्टिंग कोर्स किया है और 6 टीवी शो किए हैं।

उन्होंने कहा कि उनका किरदार बहुत ही बेहतरीन है।

सिलिकॉन वैली से एक लड़का आता है और उसे पता चलता है कि उसका घर किसी और का है।

इसी रोमांच में पूरी स्टोरी नरेट होती है, फिल्म में मैं बॉय नेक्स्ट डोर हूं।

यह मेरी पहली फिल्म है इसलिए बहुत उत्साहित हूं।

वहीं ईशान शंकर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जो अब्बास मस्तान की फिल्म मशीन और नवरस कथा कोलाज में काम कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें – इंदौर में बना गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ निकले सोने-चांदी से बने 108 रथ

- Advertisement -spot_img