Power Cut In Bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार 26 सितंबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
भोपाल शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
बिजली लाइन के मेंटेनेंस कार्य के कारण 4 से 6 घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
बिजली सप्लाई बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बिजली कंपनी ने गुरुवार को शहर के 30 से अधिक रहवासी और व्यावसायिक इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती का ऐलान किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेंनेंस का कार्य करेगी जिसके कारण बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
Power Cut In Bhopal: नागरिकों को सलाह
बिजली विभाग के अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी करते हुए उपभोक्ताओं से कहा है कि जिन्हें जरूरी काम हैं, वे बिजली कटौती के पहले उन्हें निपटा लें।
ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Power Cut In Bhopal: जानिए कहां और कितने बजे तक रहेगी कटौती –
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक –
स्नेहा नगर, दीप मोहिनी, यशोदा विहार, अमलतास फेस-3 एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक –
ओल्ड एवं न्यू शबरी नगर, सौभाग्य नगर, इंद्रपुरी ए-बी सेक्टर, छत्रसाल नगर, देवकी नगर, पन्ना नगर, फिजा कॉलोनी, जनता कॉलोनी, इंद्र विहार बी और सी सेक्टर, पंचवटी, निर्मल रेसीडेंसी, विनीजकुंज, सांई स्टील, राजहर्ष कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक –
इंद्रप्रस्थ, इंद्रा विहार, दाता कॉलोनी, हज हाउस एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक –
45 बंगलो, सैनिक रेस्ट हाउस, बेतवा अपॉर्टमेंट, जीटीबी कॉम्पलेक्स एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाएगी।
यह भी पढ़ें – पहले ब्रा पहनकर सड़कों पर निकली, विवाद बढ़ने पर किया चैलेंज और अब मांगी माफी