Power Cut In Bhopal Today: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 45 से ज्यादा इलाकों में गुरुवार को 2 से 6 घंटे तक पावर कट रहेगा।
बिजली कंपनी द्वारा इन इलाकों में रूटीन मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।
इस कारण ही इन इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
दानिशनगर, इंद्रपुरी, ललिता नगर, शाहजहांनाबाद, बसंतनगर, बैरसिया रोड, हमीदिया रोड जैसे कई बड़े इलाके में गुरुवार को बिजली सप्लाई नहीं होगी।
Power Cut In Bhopal Today: इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती –
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक जाटखेड़ी, 16 एकड़, बाग मुगालिया, नूरमहल रोड, शाहजहानाबाद, बैरसिया रोड, हमीदिया रोड एवं आसपास के इलाके।
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक प्रकाश नगर, भेल नगर, बसंत नगर, जनकपुरी, राज समर्थ कॉलोनी, सागर लेक व्यू, अभिनव होम्स, वैभव होम्स एवं आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक महादेव परिसर एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दानिश नगर, कुंजन नगर फेस-2, छत्रसाल नगर, इंद्रपुरी ए और बी सेक्टर, निरजा नगर, डीके टाउन, चाणक्यपुरी, सुरुचित नगर, सागर कैम्पस, वर्धमान परिसर एवं आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 2.30 बजे तक फाइन एवेन्यू फेस 2-3, ऑनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, ललिता नगर, अंकित परिसर एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी एवं आसपास के क्षेत्र।
दोपहर 12 से 1 बजे तक खजूरी, गुर्जर अपॉर्टमेंट, पलक विहार एवं आसपास।
Power Cut In Bhopal Today: अधिकारियों ने कही ये बात –
बिजली कटौती को लेकर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मेंटनेंस के कारण पावर कट रहेगा।
इसलिए इन इलाकों के उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली कटौती के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए पहले ही सारे जरूरी काम निपटा लें।
इसके साथ ही उन्होंने बिजली कटौती के दौरान लोगों से सहयोग करने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें – पूरी तरह स्वस्थ हैं अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी, निधन की उड़ी थी अफवाह