Homeन्यूजगर्भवती गाय की हत्या से मचा बवाल, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के...

गर्भवती गाय की हत्या से मचा बवाल, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Cow Slaughter in Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शुक्रवार सुबह एक गर्भवती गाय की हत्या के बाद से तनाव का माहौल है।

जैसे ही हिंदू संगठनों को इस बात की जानकारी मिली, वो मौके पर पहुंचे जहां आरोपियों ने उन पर फायरिंग की। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ और सब सुरक्षित हैं।

दूसरी तरफ प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया है।

आइए जानते हैं पूरा मामला…

पुलिस के पहुंचते तक गोवंश को काट चुके थे आरोपी

शुक्रवार सुबह सीता बावड़ी इलाके में कुछ लोगों ने एक गोवंश की हत्या कर दी।

हिंदू संगठन की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी गोवंश को काट चुके थे।

Cow slaughter in Damoh
Cow slaughter in Damoh

गर्भवती थी गाय

हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने बताया, पुलिस ने इस मामले में अब तक 4-5 आरोपियों को पकड़ा है, लेकिन गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।

वेटरनरी डॉक्टर आरके असाटी ने पोस्टमार्टम में पाया कि गोवंश के शरीर के सभी अंग अलग-अलग कर दिए गए थे।

गाय गर्भवती थी और उसके पेट में 5 माह का बछड़ा था। जो कुछ समय तक जीवित रहा, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई।

सड़क पर उतरे हिंदू संगठन

इस घटना से हिंदू संगठन आक्रोश में है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सड़क पर प्रर्दशन भी शुरू कर दिया। साथ ही दमोह बंद की भी अपील की।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दोपहर 1 बजे हिंदू संगठनों ने ज्ञापन देने के बाद अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

प्रदर्शन खत्म होने के बाद लोगों ने अपनी दुकानें खोलना शुरू कर दिया है।

Cow slaughter in Damoh
Cow slaughter in Damoh

आरोपियों के घर चला बुलडोजर

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से यहां हो रही अवैध गतिविधियों की शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। ये घटना उसी का नतीजा है।

इसके बाद प्रशासन ने इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियो के ठिकानों पर बुलडोजर भी चलवा दिया है।

अब तक 3 गिरफ्तार

पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार हैं।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307, गोवंश अधिनियम और धार्मिक भावना आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है।

- Advertisement -spot_img