Principal Molested Female Teacher: मध्यप्रदेश की जबलपुर में शिक्षक के पेशे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
रंगीन मिजाज प्रिंसिपल ने महिला शिक्षक को शराब-सिगरेट पिलाया और छेड़छाड़ की।
शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
संस्कारधानी और शिक्षक का पेशा दोनों शर्मसार
शिक्षा को आदर्श और नैतिक मूल्यों का आधार माना जाता है।
वहीं सोचिए जरा दुनिया को सही-गलत का ज्ञान देने वाले गुरु ही, जब शिक्षक के पवित्र पेशे को कलंकित कर दें, तो क्या हो।
जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र से प्रिंसिपल द्वारा अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है।
सालीवाड़ा क्राइस्ट चर्च स्कूल के प्रिंसिपल क्षितिज जैकब ने वहां पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की है।
प्रिंसिपल घुमाने के बहाने लेडी टीचर को अपनी कार में ले गया और फिर उसे जबदस्ती शराब और सिगरेट पिलाई।
चलती कार में शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत की और विरोध करने पर उसे कार से उतार दिया।
आरोपी प्रिंसिपल ने धमकी दी कि अगर महिला ने किसी को कुछ बताया तो उसके परिवार के साथ बुरा हो जाएगा।
रंगीन मिजाज प्रिंसिपल ने कहा- आपका लुक अच्छा है
शिक्षिका ने बताया कि वो गत वर्ष से स्कूल में पढ़ा रही है, प्रिंसिपल शुरू से उस पर बुरी नजर रखता था।
प्रिंसिपल ‘आपका लुक अच्छा है’, ‘आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा है’, जैसे कमेंट करता था।
आरोपी प्रिंसिपल अक्सर उसे अपने केबिन में अकेले बुलाता था और बातों-बातों में उसे घूमने चलने का प्रस्ताव देता था।
16 सितंबर 2023 को आरोपी कार से शिक्षिका के घर पास पहुंचा और उसे फोन किया, तो शिक्षिका ने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद 29 सितंबर को फिर से आरोपी ने रात के समय शिक्षिका को फोन किया।
आरोपी ने उसके घर के पास मिलने को कहा और अपनी कार में बैठाकर डुमना मार्ग ले गया।
कार में सिगरेट-शराब पिलाकर उसे छेड़ने लगा और विरोध करने पर किसी को कुछ ना बताने की धमकी दी।
प्रताड़ना से तंग आकर छोड़ दी थी नौकरी
अपने साथ हुई इस घटना के बाद शिक्षिका ने प्रिंसिपल से बात करना कम कर दिया था।
इसी बीच अवैध शुल्क वसूली और पुस्तकों में कमीशन पर प्रशासनिक कार्रवाई में प्रिंसिपल गिरफ्तार हो गया।
लेकिन, जेल में बंद आरोपी प्रिंसिपल के इशारे पर तत्कालीन प्रभारी प्रिंसिपल शिक्षिका को प्रताड़ित करने लगी।
शिक्षिका की कमियां निकाली जाने लगी और कारण बताओ पत्र जारी कर दिया गया।
इस प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने नौकरी छोड़ दी।
प्रिंसिपल ने शिक्षिका को घुटने टिकवाकर मांफी मंगवाई
इसी साल 27 अगस्त को महिला ने दोबारा नौकरी शुरू की थी।
वहीं 2 सितंबर को आरोपी ने भी स्कूल में प्रिंसिपल का पद पुन: संभाला था।
दरअसल जमानत पर छूटने के बाद प्रिंसिपल ने शिक्षिका को फोन किया और स्कूल में पुन: सेवा आरंभ करने कहा था।
आरोपी ने शिक्षिका तक खबर पहुंचाई कि वह शाम को घर जाने से पहले केबिन में आए।
मुलाकात के बाद अन्य शिक्षिकाओं ने उसके लिए अपमानजक बातें की, जिससे वह आहत थी।
4 सितंबर को समस्त स्टाफ के सामने प्रिंसिपल ने शिक्षिका को घुटने टेककर क्षमा मांगने का दंड दिया था।
प्रिंसिपल फरार, छेड़छाड़ का केस दर्ज
प्रिंसिपल से परेशान शिक्षिका रविवार को महिला थाना पहुंची, जहां शून्य पर शिकायत पंजीबद्ध की गई।
इसके बाद केस खमरिया थाने को भेजा गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि फरार प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
आरोपी भ्रष्टाचार के केस में पहले भी जेल जा चुका है, पुलिस उस पर लगे आरोपों की जांच कर रही है।
जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।