Homeन्यूज52 साल की उम्र में पहली बार चुनाव लड़ेगी प्रियंका गांधी, वायानाड...

52 साल की उम्र में पहली बार चुनाव लड़ेगी प्रियंका गांधी, वायानाड से भरा नामांकन

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Priyanka Gandhi Filed Nomination From Waynad: कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो के बाद बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया।

प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन के समय उनके साथ भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे।

वायनाड लोकसभा सीट राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी जिसके लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना पर्चा दाखिल किया है।

पर्पल कलर की साड़ी में पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंची प्रियंका को देखकर लोगों को उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद आ गई।

इससे पहले प्रियंका ने वायनाड में रोड शो किया जिसमें इलाके के लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

उनके साथ इस रोड शो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल थे।

बुधवार की सुबह 11 बजे के लगभग राहुल और प्रियंका ने कलपेट्टा न्यू बस स्टैंड से अपना रोड शो शुरू किया, जहां प्रियंका ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

Image

Priyanka Gandhi Filed Nomination From Waynad: 35 साल में पहली बार सपोर्ट मांगने आई हूं –

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वे 35 साल में पहली बार अपने लिए सर्पोट मांगने आई हैं।

उन्होंने कहा कि जब वे 17 साल की थीं, तब उन्होंने पहली बार पिता के लिए 1989 में कैंपेन किया था।

तब से इन 35 साल के दौरान मां, भाई के लिए वोट मांगे। अब पहली बार खुद के लिए समर्थन मांग रही हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की, मुझे मौका दीजिए, मेरी जिम्मेदारी है आपको पहचान दिलाने की है। आपदा में सभी ने आपका बहुत साथ दिया है।

Priyanka Gandhi Filed Nomination From Waynad: वायनाड से हैं 2-2 सांसद – राहुल गांधी

वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड देश का ऐसा क्षेत्र है जहां से 2 सांसद हैं।

एक आधिकारिक सांसद और दूसरा अनौपचारिक सांसद। दोनों वायनाड के लिए काम करेंगे।

 

Image

Priyanka Gandhi Filed Nomination From Waynad: 52 साल में पहला चुनाव लड़ रही हैं प्रियंका गांधी –

बता दें कि 52 साल की प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी।

हालांकि, बाद में उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना और वायनाड सीट छोड़ दी।

भाजपा ने उनके खिलाफ वायनाड सीट से नाव्या हरिदास को उतारा है।

वायनाड में अब 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और वोटिंग होगी और 23 नवबंर को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें – बुधनी सीट पर भाजपा प्रत्याशी का पूर्व मंत्री के सामने कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, कहा- मंजूर नहीं

- Advertisement -spot_img