Homeन्यूजMP: CM मोहन यादव के मित्र प्रो. अर्पण भारद्वाज को बनाया गया...

MP: CM मोहन यादव के मित्र प्रो. अर्पण भारद्वाज को बनाया गया विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का कुलगुरु

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Vikram University New Vice Chancellor: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के माधव साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल और सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मित्र डॉ. अर्पण भारद्वाज को विक्रम यूनिवर्सिटी का नया कुलगुरु नियुक्त किया गया है।

मूल रूप से जावरा के रहने वाले डॉ. अर्पण भारद्वाज कैमिस्ट्री के प्रोफेसर हैं और काफी समय से माधव साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल हैं।

तकरीबन साल भर पहले उन्हें मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त संचालक भी बनाया गया था।

उन्हीं के किए गए अथक प्रयास थे जिसने साल 2022 में माधव साइंस कॉलेज को नैक के ‘ए प्लस प्लस’ ग्रेड पाने में अहम भूमिका निभाई थी।

जानकारी के मुताबिक, साल 1989 में उन्हें बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति मिली थी।

vikram university new vice chancellor

Vikram University New Vice Chancellor: दो दिन बाद संभालेंगे पद –

बताया जा रहा है कि वे दो दिन बाद यानी 5 अक्टूबर शनिवार को विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलगुरु का पद संभालेंगे।

बता दें कि विक्रम यूनिवर्सिटी के 31वें कुलगुरु प्रो. अखिलेश पांडेय का कार्यकाल 13 सितंबर 2024 को खत्म हो गया था।

हालांकि, नए कुलगुरु के नाम की घोषणा नहीं हो पाने के कारण प्रो. पांडेय ही राजभवन के आदेश से कुलगुरु का दायित्व निभा रहे थे।

Vikram University Ujjain Madhya Pradesh

Vikram University New Vice Chancellor: 150 से ज्यादा लोगों ने किया था आवेदन –

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलगुरु बनने के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था।

इनमें से प्रोफेसर डॉ. अर्पण भारद्वाज का नाम चयन समिति ने शॉर्ट लिस्ट किया था जिसपर राजभवन ने मुहर लगा दी है।

इसके साथ ही प्रदेश के इतिहास में यह शायद पहला ही मौका होगा जब उस कॉलेज के प्रिंसिपल को कुलगुरु बनाया गया है जहां के छात्र प्रदेश के पदस्थ सीएम डॉ. मोहन यादव रह चुके हैं।

Vikram University New Vice Chancellor: DAVV इंदौर के कुलगुरु की हुई थी बीते दिनों नियुक्ति –

बता दें कि बीते दिनों ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु की नियुक्ति की गई है।

प्रोफेसर डॉ. राकेश सिंघई को डीएवीवी इंदौर का नया कुलगुरु बनाया गया है।

डॉ. सिंघई का नाम भी इस पद के लिए कई लोगों के इंटरव्यू के बाद चयन समिति द्वारा तय किया गया था।

इससे पहले 27 सितंबर को डॉ. रेणु जैन का कुलगुरु के तौर पर कार्यकाल पूरा हो गया था।

यह भी पढ़ें – MP के नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने नवरात्रि के पहले दिन ग्रहण किया पदभार

- Advertisement -spot_img