Pune Girl Selfie Video: आजकल सेल्फी लेना बेहद आम बात है। चाहे इसके लिए अपनी जान ही क्यों न दांव पर लगानी पड़ी।
एक ऐसा ही मामला पुणे से सामने आया है, जिसमें एक लड़की सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिर गई। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रेस्क्यू टीम ने बचाई जान, देखें वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि रेस्क्यू टीम का एक व्यक्ति एक लड़की को रस्सी से बांधकर खाई से ऊपर ला रहा है।
इस दौरान लड़की लगातार चिल्लाती हुई नजर आती है और दर्द से कराहती दिख रही है। लड़की का नाम नसरीन आमिर कुरैसी है। ये वीडियो महाराष्ट्र के सतारा जिले के बोरणे घाट का है।
बारिश की फिसलन से खाई में गिरी थी लड़की
खबरों के मुताबिक यह घटना शनिवार को पुणे के ठोसेघर झरना के पास उस वक्त हुई जब 21 साल की नसरीन अमीर कुरैशी बोरणे घाट में सेल्फी ले रही थी।
लेकिन भारी बारिश की वजह से वहां काफी फिसलन हो गई थी, जिसकी वजह से लड़की का पैर फिसल गया और वह सीधे 100 फीट गहरे घाट में गिर गई।
हालांकि होम गार्ड्स और स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को बचा लिया गया और उसे सातारा के एक प्रायवेट हॉस्पिट में एडमिट कराया गया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि लड़की खुशनसीब थी कि उसकी जान बच गई।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़की की ये हरकत काफी बचकाना और मूर्खतापूर्ण है जो ऐसे खतरनाक मौसम में ऐसी जगह पर सेल्फी लेने गई।
एक यूजर ने लिखा- यह अच्छा था कि उसे समय रहते बचा लिया गया। बचाव दल को बधाई। हम उम्मीद करते हैं कि सभी सेल्फी-प्रेमी लोग इस दुर्घटना से अच्छा सबक लेंगे और ऐसी हरकतें नहीं करेंगे।
दूसरे यूजर ने लिखा- अब पूरी दुनिया सिर्फ सेल्फी नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग भी देख रही है
एक और यूजर ने लिखा- इतना चीख़ क्यों रही है, एक तो खुद गिरी सेल्फी के चक्कर में अभी नाटक कर रही है
यहां देखें पूरा वीडियो…
#Maharashtra #Satara के उनघर रोड की बोर्ने घाट में गिरी एक युवती के रेस्क्यू का सनसनीखेज़ वीडियो सामने आया..सेल्फी लेने के दौरान युवती का पैर फिसला और घाट में गिर गई..100 फीट गहरे घाट में गिरी युवती को रस्सी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया..3 अगस्त शाम की घटना@indiatvnews pic.twitter.com/GXdDJmxmsm
— Atul singh (@atuljmd123) August 4, 2024
बता दें कि इस वीडियो को X पर शेयर करते हुए एक यूजर ने बताया – यह घटना 3 अगस्त को शाम में हुई थी।
ये भी पढ़ें- सागर हादसे में 9 बच्चों की मौत के बाद देर रात हटाए गए कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और एसपी