Homeन्यूजPune Rain News: पुणे में भारी बारिश से मचा हाहाकार, स्कूल-कॉलेज हुए...

Pune Rain News: पुणे में भारी बारिश से मचा हाहाकार, स्कूल-कॉलेज हुए बंद

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Pune Rain News: पुणे। देशभर में मानसून (Monsoon) का असर दिखने लगा है और दिल्ली (Delhi Rain) से लेकर पुणे (Pune News) तक झमाझम बारिश हो रही है।

देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है और अधिकांश राज्यों में जून में बारिश (Rainy Season) की कमी का आंकड़ा जुलाई में पूरा हो चुका है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इस बीच, महाराष्ट्र के भी कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं जिसे लेकर डिप्टी CM अजित पवार मीटिंग कर रहे हैं।

pune schools closed

NDRF को अलर्ट पर रखा गया है। पुणे (Pune), पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri-Chinchwad), ठाणे (Thane), रायगढ़ (Raigarh) और पालघर (palghar) में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

पुणे में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है और इसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है।

पुणे शहर की लगभग 15 हाउसिंग सोसाइटी में बारिश का पानी घुस गया है और निचले इलाकों में रबर बोट चलाकर लोगों को बचाया गया है।

pune weather

पुणे (pune news) के पूलाची वाडी इलाके में बारिश के कारण करंट फैलने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है।

पुणे के डेक्कन पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर स्वप्निल जोशी ने बताया कि मुथा नदी पर जेड ब्रिज के पास गुरुवार तड़के करीब 3 बजे बिजली का करंट लगने से 18-25 साल के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना तब हुई, जब वे मुथा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण अपना फूड स्टॉल (Food Stall) बदल रहे थे।

कई कॉलोनियों में पानी भर गया है और ऊंची इमारतों में रहने वालों की मुश्किल ज्यादा है क्योंकि बेसमेंट जलमग्न (Waterlogging) हो गए हैं।

प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को घरों में रहने की अपील की है जबकि पुणे और आसपास के इलाकों में स्कूल बंद (schools closed in pune) कर दिए गए हैं।

weather pimpri chinchwad

वहीं दूसरी तरफ मुंबई में जलभराव के कारण लोकल ट्रेन (Mumbai Local Trains) 20 से 25 मिनट की देरी से चल रही हैं।

मौसम विभाग (Pune Weather) के मुताबिक, मुंबई में देर रात से अभी तक 100mm से ज्यादा बारिश हुई है जबकि लोनावला में पिछले 24 घंटे में 275mm बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें – Manali Cloudburst: मनाली में आधी रात बादल फटने से आई बाढ़, पुल-पावर प्रोजेक्ट को पहुंचा नुकसान

- Advertisement -spot_img