Punjab Flood: पंजाब राज्य इन दिनों पिछले 37 वर्षों में आई सबसे विनाशकारी बाढ़ की चपेट में है।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने राज्य का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है।
राज्य सरकार ने पंजाब को ‘आपदा प्रभावित राज्य’ घोषित कर दिया है।
अब तक इस प्राकृतिक आपदा में 30 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है और 3.5 लाख से अधिक लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं।
प्रशासन द्वारा लगभग 20,000 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है और राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है।
बाढ़ का विकराल रूप और प्रभावित क्षेत्र
पंजाब में पिछले कई दिनों से जारी लगातार बारिश ने कई नदियों और नालों को उफान पर ला दिया है।
प्रशासन के अनुसार, शुरुआत में 12 जिले ही बाढ़ की चपेट में थे, लेकिन हालात बिगड़ते गए और अब राज्य के सभी 23 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया जा चुका है।
सबसे ज्यादा नुकसान पठानकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर, रूपनगर, और कपूरथला जिलों में हुआ है। पठानकोट में सबसे अधिक 6 लोगों की मौत की सूचना है।
In punjab flood over 1,300 villages across at least 12 districts including Gurdaspur, Pathankot Fazilka, Kapurthala, Tarn Taran Ferozepur, Hoshiarpur Amritsar Jalandhar Rupnagar Ferozepur and Mansa have been submerged or heavily affected …😒 pic.twitter.com/vyFasXAKBw
— Anil bishnoi (@anilbishnoiiii) September 2, 2025
राज्य के 1,400 से अधिक गांव जलमग्न हैं, जिनमें से 1,300 गांवों की स्थिति अत्यंत गंभीर है।
सड़कें पानी में डूबी हुई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
अमृतसर के अजनाला जैसे इलाकों की तस्वीरें स्थिति की गंभीरता बयां कर रही हैं, जहां लोगों को घरों से निकलने के लिए भी पानी में से गुजरना पड़ रहा है।
केवल इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी इस आपदा की चपेट में हैं और अपनी जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
राहत और बचाव कार्य में जुटी प्रशासन और सेना
इस संकट की घड़ी में पंजाब प्रशासन, एनडीआरएफ (NDRF) और भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार होकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
फिरोजपुर के हबीब के बांध तटबंध की मरम्मत का काम सेना और स्थानीय लोग मिलकर कर रहे हैं ताकि बांध टूटने जैसी और बड़ी तबाही को रोका जा सके।
#WATCH | Ferozepur, Punjab: Repair work being undertaken by the Indian Army and locals at the Habib Ke Bandh embankment. Water level in dams has risen following heavy rainfall in the state. pic.twitter.com/dk47tBw4fl
— ANI (@ANI) September 3, 2025
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों से बातचीत की।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि “पंजाब हमेशा देश के साथ खड़ा रहा है और उम्मीद है कि अब देश भी पंजाब के साथ खड़ा होगा।”
उन्होंने केंद्र सरकार से राहत मानदंडों को संशोधित करने और अधिक वित्तीय सहायता देने की मांग की है।
इसके अलावा, पंजाब के सभी आईपीएस अधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन दान करने का फैसला लिया है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह उनका मानवीय कर्तव्य है।
DGP Punjab Police tweets, “In solidarity with the people of Punjab affected by the devastating floods, all IPS officers of the state have resolved to contribute one day’s salary to the Chief Minister’s Relief Fund. This contribution is a humble gesture to support ongoing relief… pic.twitter.com/Yww8AvYklv
— ANI (@ANI) September 2, 2025
राहुल गांधी ने की विशेष राहत पैकेज की अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए पीएम से अपील की- मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की तत्काल घोषणा की जाए – और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए।
मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है।
ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मैं आग्रह… pic.twitter.com/P0o2TM8OOl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 3, 2025
राघव चड्ढा ने फंड से जारी किए 3.25 करोड़ रूपए
बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए सांसद राघव चड्ढा ने MPLADS फंड से जारी किए 3.25 करोड़ रूपए।
बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए सांसद राघव चड्ढा ने MPLADS फंड से जारी किए 3.25 करोड़ रूपए #RaghavChadha #Punjab #PunjabFloods #AAP #MPLADS #PunjabPolice #PunjabForPunjab #PunjabNews #BSFForHumanity
Punjab | pic.twitter.com/8ozAhoWU95— Chautha Khambha (@chauthakhamba) September 3, 2025
पड़ोसी राज्यों पर प्रभाव और एकजुटता
पंजाब की इस आपदा का असर पड़ोसी राज्यों पर भी देखने को मिल रहा है।
हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 206.80 मीटर पर पहुंच गया है।
दिल्ली के निचले इलाकों में पानी घुस गया है और लगभग 10,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
इस संकट की घड़ी में हरियाणा सरकार ने एकजुटता दिखाते हुए पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।
#WATCH | Punjab: Several parts of the state reel under flooding following heavy rainfall. Visuals from Gaggoo Mahal village in Ajnala, Amritsar; people are wading through water as the roads are flooded. pic.twitter.com/lLVdyfOCc2
— ANI (@ANI) September 3, 2025
मौसम विभाग ने पंजाब के लिए और अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
राज्य के स्कूल और कॉलेज 7 सितंबर तक बंद रहेंगे।
ऐसे में, पूरा उत्तर भारत इस प्राकृतिक आपदा से एकजुटता से निपटने में जुटा हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होगी।