Homeन्यूजपंजाब ज्वेलर्स से 25 तोला सोना चोरी, सेक्शन इंचार्ज ही निकला चोर;...

पंजाब ज्वेलर्स से 25 तोला सोना चोरी, सेक्शन इंचार्ज ही निकला चोर; CCTV से हुआ खुलासा

और पढ़ें

Punjab Jewelers Gold Theft: इंदौर। पंजाब ज्वेलर्स का सेक्सन इंचार्ज चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।

उसने संस्थान से 25 तोला वजन के 8 मंगलसूत्र चोरी कर लिए।

तुकोगंज पुलिस ने पंजाब ज्वेलर्स के मैनेजर हिमांशु जैन और प्रबंधक नरेन्द्र त्रिपाठी की शिकायत पर कर्मचारी प्रदीप कटारा पिता दौलतराम कटारा निवासी भरतपुर राजस्थान के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

टीआई जितेंद्र यादव के अनुसार एमजी रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप से आरोपी प्रदीप 25 तोला वजन के 8 मंगलसूत्र चुराकर फरार हो गया।

चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

Punjab Jewelers Gold Theft: गहनों के मिलान पर पता चली चोरी की बात –

पंजाब ज्वेलर्स के मैनेजर हिमांशु ने पुलिस को बताया कि वह एमजी रोड स्थित शॉप पर स्टॉक मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

शाम को स्टॉक से गहनों का मिलान वह खुद ही करता है।

शनिवार रात 10 बजे के आसपास जब वह स्टॉक से गहनों का मिलान कर रहा था तो उसमें से 22 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के 8 मंगलसूत्र करीबन 25 तोला वजन के गायब थे।

काफी छानबीन करने के बाद भी जब गहने नहीं मिले तो उसने व मैनेजर नरेन्द्र त्रिपाठी व अन्य सहकर्मी ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए।

Punjab Jewelers Gold Theft Punjab Jewelers Gold Theft

Punjab Jewelers Gold Theft: सीसीटीवी में कैद हुई आरोपी की करतूत –

इसमें उन्होंने पाया कि शुक्रवार रात करीबन 9.30 बजे उनके स्टोर पर काम करने वाला प्रदीप कटारा आया।

प्रदीप स्टोर रूम में रखे हुए सोने के आभूषणों की ट्रे में से सोने के मंगलसूत्र चुराकर ले गया।

जब उसकी जानकारी निकाली गई तो पता चला कि वह अगले दिन स्टोर पर काम करने ही नहीं आया था।

घटना के फुटेज में प्रदीप चोरी करता साफ नजर आ रहा है।

आरोपी पंजाब ज्वेलर्स पर सेक्शन इंचार्ज की पोस्ट पर था।

Punjab Jewelers Gold Theft: दबिश दी गई लेकिन पुलिस रही खाली हाथ –

तुकोगंज टीआई का कहना है आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

पुलिस की टीमें लगी हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – डोंगरगढ़ मंदिर परिसर में बेशर्मी की हदें पार, कपल के अश्लील हरकत का वीडियो हुआ वायरल

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 15 October