HomeTrending Newsहाथ में सिगरेट और बिना हेलमेट बाइक पर घूमते नजर आए इंदौर...

हाथ में सिगरेट और बिना हेलमेट बाइक पर घूमते नजर आए इंदौर के ‘पुष्पा’ और ‘शेखावत’ सर

और पढ़ें

Pushpa and Shekhawat Sir: इंदौर में ‘पुष्पा’ और सिपाही ‘शेखावत’ सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में ‘शेखावत’ सर बने आरक्षक व ‘पुष्पा’ बने एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए व वर्दी में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

खास बात यह है कि वह फिल्म पुष्पा और एसपी शेखावत के किरदारों से प्रेरित अपने नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो के वायरल होते ही इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं है।

कौन है वायरल वीडियो के शेखावत सर

वीडियो में दिखाई देने वाले आरक्षक का नाम जितेंद्र सिंह तंवर है, जो मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर तैनात हैं।

उन्होंने अपनी पर्सनालिटी को फिल्मी किरदार एसपी शेखावत की तरह ढाल लिया है।

मूंछों और हेयरस्टाइल के साथ हूबहू शेखावत के लुक को अपनाते हुए, तंवर वर्दी में सिगरेट पीते और फिल्मी डायलॉग पर एक्टिंग करते हुए वीडियो में नजर आ रहे है।

pushpa, shekhawat sir, streets of indore
pushpa and shekhawat sir

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने इसे लेकर कई तरह के कमेंट किए है।

एक यूजर ने लिखा, “ऑन-ड्यूटी सिगरेट पीने पर 1000 रुपये का फाइन होना चाहिए।”

दूसरे ने पूछा, “इनका हेलमेट कहां है?”

किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “शेखावत सर की नौकरी गई अब।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “नकली चंदन पकड़ने के चक्कर में डिमोशन हो गया।”

सवालों के घेरे में पुलिसकर्मी

यह वीडियो पुलिस की छवि को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है।

वर्दी पहनकर सिगरेट पीना और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना पुलिसकर्मी के लिए गंभीर मुद्दा हो सकता है।

वीडियो में जिस तरह से तंवर अपनी वर्दी में नियमों का उल्लंघन करते नजर आए, उसने उनकी पेशेवर जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 😊Dαmo®..❣ (@mr.kamlesh44)

प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार

इस मामले में अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि संबंधित आरक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।

यहां देखें वीडियो…

- Advertisement -spot_img