Homeन्यूजअब सलकनपुर देवीधाम के प्रसाद पर उठे सवाल, ट्रस्ट ने कलेक्टर से...

अब सलकनपुर देवीधाम के प्रसाद पर उठे सवाल, ट्रस्ट ने कलेक्टर से की रोक लगाने की मांग

और पढ़ें

Salkanpur Mandir Laddu: तिरूपति बालाजी मंदिर में लड्डू में मिलावट का मामला गर्म ही है, इसी बीच मध्य प्रदेश में मां विजयासन के धाम सलकनपुर में मिलने वाले प्रसाद पर सवाल उठने लगे हैं।

मंदिर के ट्रस्ट ने मंदिर के आसपास प्रसाद की दुकानों पर मिलने वाले लड्डूओं से अजीब सी गंध आने की शिकायत की है।

मंदिर प्रबंधन ने सीहोर कलेक्टर से प्रसाद ​बेचने पर रोक लगाने की मांग की है।

मंदिर प्रबंधन ने कहा लड्डुओं की गारंटी नहीं

तिरुपति मंदिर के बाद अब सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम मंदिर में बिकने वाले लड्डुओं को लेकर विवाद हो गया है।

मंदिर प्रबंधन ने लड्डुओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।

Salkanpur Mandir
Salkanpur Mandir

मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय का कहना है कि लड्डुओं से अजीब सी गंध आ रही है, जिनकी शुद्धता की गारंटी ट्रस्ट नहीं ले सकता।

इस मामले में उन्होंने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी से लड्डू बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

महिला स्व-सहायता समूह तैयार करता है लड्डू

तिरूपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डुओं में मिलावट की खबर के बाद मध्य प्रदेश में भी सभी तीर्थ स्थलों पर प्रसाद की गुणवत्ता पर निगरानी के लिए सरकार ने आदेश जारी किए हैं।

लेकिन, जिस तरह सलकनपुर में जब खुद मंदिर ट्रस्ट ने लड्डुओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं, ऐसे में यहां आने वाले हजारों आस्थावानों के लिए ये खबर चिंताजनक है।

सलकनपुर देवी धाम मंदिर में बिकने वाले लड्डू महिला स्व-सहायता समूह तैयार करता है।

Salkanpur Mandir Prasad
Salkanpur Mandir Prasad

इन लड्‌डुओं को सलकनपुर देवी धाम मंदिर का मोनो लगाकर डिब्बे में पैक कर बेचा जाता है।

इस मामले में स्वसहायता समूह का कहना है कि हम पूरी शुद्धता से प्रसाद बनाते हैं।

इसके लिए फूड एनालिस्ट का सर्टिफेकेट भी लिया है।

वहीं मंदिर समिति ने भक्तों से निवेदन करते हुए कहा कि मंदिर में बेचे जा रहे लड्डू बिल्कुल न खरीदें।

ये खबर भी पढ़ें – निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR का ऑर्डर, ये है वो मामला जो बना वित्त मंत्री के लिए मुसीबत

- Advertisement -spot_img