HomeTrending Newsइस ब्राजीलियन मॉडल के फोटो वाले प्रोफाइल से 22 बार डाले गए...

इस ब्राजीलियन मॉडल के फोटो वाले प्रोफाइल से 22 बार डाले गए हरियाणा चुनाव में Vote, राहुल का बड़ा दावा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Brazilian model Haryana election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाएं हैं और एक ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर को सबूत के तौर पर पेश किया है।

अब इस मामले में चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

यह मामला चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

कौन है वह ब्राज़ीलियन मॉडल और क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरार एक युवा महिला की तस्वीर दिखाई और मीडिया से पूछा, “ये कौन है?”

उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए दावा किया कि यह एक ब्राज़ीलियन मॉडल है, जिसकी फोटो का इस्तेमाल हरियाणा चुनाव में फर्जी वोटर बनाने के लिए किया गया।

राहुल गांधी के मुताबिक, इस महिला की मूल फोटो Unsplash और Pexels जैसी स्टॉक फोटो वेबसाइट्स पर मौजूद है, जिसे एक फोटोग्राफर Matheus Ferraro ने क्लिक किया था।

आरोप है कि इसी फोटो को अलग-अलग नामों के साथ हरियाणा की वोटर लिस्ट में शामिल किया गया और 10 अलग-अलग मतदान केंद्रों पर इसी एक फोटो वाले प्रोफाइल से 22 बार वोट डालने का काम किया गया।

राहुल गांधी ने इसे ‘ब्राज़ीलियन मॉडल’ का नाम दिया और चुनाव आयोग पर इस पूरी प्रक्रिया में शामिल होने का आरोप लगाया।

क्या हैं राहुल गांधी के आरोप?

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए:

  1. 25 लाख फर्जी वोटर: उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की कुल 2 करोड़ वोटर लिस्ट में से लगभग 12.5% यानि करीब 25 लाख वोटर फर्जी हैं।
  2. फोटो की छेड़छाड़: उनका कहना है कि फर्जी फोटो और नामों का इस्तेमाल करके वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई।
  3. कांग्रेस की जीत को हराया गया: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस साजिश के तहत कांग्रेस की संभावित भारी जीत को हार में बदल दिया गया।
  4. दोहरे मतदान का आरोप: उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बीजेपी नेता उत्तर प्रदेश में वोट डालने के बाद हरियाणा में भी वोट कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने देश के युवाओं और जनरेशन जेड से इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की, क्योंकि यह उनके भविष्य और लोकतांत्रिक अधिकारों से सीधे जुड़ा हुआ है।

चुनाव आयोग ने 15 बिंदुओं में दिया जवाब, कहा- आरोप ‘निराधार’

राहुल गांधी के इन गंभीर आरोपों के बाद हरियाणा चुनाव आयोग सामने आया और एक एक्स (ट्विटर) पोस्ट के जरिए 15 बिंदुओं में अपना पक्ष रखा।

आयोग ने राहुल गांधी के सभी दावों को ‘गलत’ और ‘निराधार’ बताया। आयोग के मुताबिक:

  • वोटर लिस्ट तैयार करने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी थी और उसे राजनीतिक दलों के साथ साझा किया गया था।
  • वोटर लिस्ट में सुधार के लिए कुल 4,16,408 दावे और आपत्तियां प्राप्त हुईं, जिन पर कार्यवाही की गई।
  • मतदान के अगले दिन जांच के दौरान या मतगणना के दौरान उम्मीदवारों की तरफ से कोई महत्वपूर्ण आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई।
  • अब तक चुनाव परिणाम को चुनौती देने वाली सिर्फ 23 याचिकाएं ही दायर हुई हैं।

चुनाव आयोग का जवाब इस बात पर जोर देता है कि चुनाव प्रक्रिया के हर चरण में सभी पक्षों को जवाबदेह और पारदर्शी तरीके से शामिल किया गया था।

Bihar Voter List Revision, Supreme Court, Voter List Revision, What is Voter List Dispute, Aadhar Card, Voter ID, Election Commission, SIR Process, Bihar Voter List,

आरोप और जवाब के बीच झूल रहा है लोकतंत्र का माहौल

यह मामला अभी आरोप-प्रत्यारोप के दौर में ही है।

एक तरफ विपक्षी दल चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ दल पर लोकतंत्र की जड़ें कमजोर करने का आरोप लगा रहा है, तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग अपनी प्रक्रियाओं की विश्वसनीयता का बचाव कर रहा है।

अब नजर इस बात पर टिकी है कि कांग्रेस अपने पास मौजूद सबूतों को कानूनी मंच पर कैसे पेश करती है और अदालत इस पूरे विवाद पर क्या फैसला सुनाती है।

यह मामला आने वाले समय में भारत की चुनावी व्यवस्था में सुधार की मांग को और मजबूत कर सकता है।

- Advertisement -spot_img