Rahul Gandhi Called Hindus Violent: 1 जुलाई को लोकसभा में तब हंगामा मच गया जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंदुओं पर निशाना साधा और उन्हें हिंसक बताया।
क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा “हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय को खत्म करने की बात कही है लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं, आप हिंदू हो ही नहीं”
राहुल की इस बात को सुनकर संसद में जबरदस्त हंगामा मच गया। और पीएम मोदी ने खुद खड़े होकर राहुल को उनकी इस बात का जवाब दिया।
#WATCH | Leader of Opposition in Lok Sabha, Rahul Gandhi says, “All our great men have spoken about non-violence and finishing fear…But, those who call themselves Hindu only talk about violence, hatred, untruth…Aap Hindu ho hi nahi…”
PM Modi is present in the House. pic.twitter.com/mdHtPI9TvL
— ANI (@ANI) July 1, 2024
मोदी जी ने कहा- “पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है।”
बात बढ़ती देख राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी, बीजेपी और RSS हिंदू समाज नहीं है।
#WATCH | After LoP Lok Sabha Rahul Gandhi attacks him, PM Modi responds by saying, “Calling the entire Hindu community violent is a very serious matter.” pic.twitter.com/HrpCvLg3hF
— ANI (@ANI) July 1, 2024
अमित शाह बोले- माफी मांगे राहुल
राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “शोरशराबा कर के इतने बड़े कृत्य को छिपाया नहीं जा सकता।
विपक्ष के नेता ने कहा कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं, वह हिंसा करते हैं, हिंसा की बात करते हैं। इनको शायद मालूम नहीं है कि करोड़ों लोग खुद को गर्व से हिंदू कहते हैं। क्या वे सभी लोग हिंसा करते हैं।
हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना और इस सदन में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने। मुझे लगता है उन्हें इस बात पर माफी मांगनी चाहिए।”