Rahul Gandhi Indore Visit: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।
इस त्रासदी के पीड़ितों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार 17 जनवरी को इंदौर पहुंचे।
राहुल गांधी का यह दौरा न केवल पीड़ितों को सांत्वना देने वाला रहा, बल्कि उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए न्याय की मांग भी की।
बॉम्बे हॉस्पिटल से शुरू हुआ दौरा
इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जैसे दिग्गज नेताओं ने किया।
इंदौर पहुंचे जननायक राहुल गांधी, भागीरथपुरा के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात।
.
.
.@INCIndia @RahulGandhi pic.twitter.com/HJyIrfrJxu— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 17, 2026
इसके तुरंत बाद राहुल गांधी सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे, जहां दूषित पानी के कारण बीमार हुए मरीजों का इलाज चल रहा है।
राहुल गांधी ने वार्ड में जाकर मरीजों से उनका हाल जाना और करीब 15 मिनट तक उनके परिजनों से बातचीत कर प्रशासन की लापरवाही और इलाज की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
VIDEO | Madhya Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi arrives at Bombay Hospital, Indore, to meet families and patients affected by the vomiting and diarrhoea outbreak linked to water contamination in Bhagirathpura.#IndoreNews
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/5Vl1D9H6EY
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2026
भागीरथपुरा की संकरी गलियां और सुरक्षा घेरा
अस्पताल से निकलने के बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती की ओर रवाना हुए।
भागीरथपुरा की संकरी गलियां सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती थी।
संकरी गलियों और घनी आबादी के कारण CRPF और अन्य सुरक्षा अधिकारियों ने शुरू में वहां जाने पर आपत्ति जताई थी।
सुरक्षा कारणों से पूरी बस्ती में दुकानें बंद करवा दी गई थीं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
हालांकि, राहुल गांधी ने स्पष्ट किया था कि वे पीड़ितों से मिलने के लिए पैदल भी चलेंगे।
VIDEO | Madhya Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) arrives at Bhagirathpura to meet families affected by the vomiting and diarrhoea outbreak linked to water contamination.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#MadhyaPradesh #Bhagirathpura pic.twitter.com/zQbuwYbtUI
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2026
सरकार में कोई तो जिम्मेदार होगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पीड़ितों से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रशासन को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि व्यवस्था की विफलता है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…अलग-अलग शहरों में यही हो रहा है। जो सरकार की जिम्मेदारी है- साफ पानी, कम प्रदुषण, यह सब जिम्मेदारी सरकार नहीं निभा रही। यहां जिन लोगों ने यह कराया है, सरकार में कोई तो जिम्मेदार होगा तो कोई न कोई जवाबदेही सरकार को लेनी चाहिए और इन्हें जो मुआवजा मिलना है, यह जो सरकार की लापरवाही से हुआ है, उसके लिए इनकी पूरी मदद करनी चाहिए।”
#WATCH | मध्य प्रदेश: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…अलग-अलग शहरों में यही हो रहा है। जो सरकार की जिम्मेदारी है- साफ पानी, कम प्रदुषण, यह सब जिम्मेदारी सरकार नहीं निभा रही। यहां जिन लोगों ने यह कराया है, सरकार में कोई तो जिम्मेदार होगा तो कोई न… https://t.co/URINa32DtJ pic.twitter.com/Ddqo4GW41U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2026
आर्थिक सहायता और न्याय का भरोसा
राहुल गांधी ने भागीरथपुरा में मृतक परिवारों से मुलाकात की।
राहुल गांधी ने प्रत्येक मृतक परिवार को 1 लाख रुपये के चेक बांटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपनी ओर से 50 हजार रुपये का चेक देने की बात कही।
कांग्रेस का लक्ष्य उन सभी 24 परिवारों तक पहुंचना है, जिन्होंने इस जल त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है।
VIDEO | Madhya Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) interacts with families affected by the vomiting and diarrhoea outbreak linked to water contamination in Indore’s Bhagirathpura.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#Indore #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/cs1ZTRJL2h
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2026
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
राहुल गांधी के इस दौरे के बीच कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस नेताओं का दावा है कि भाजपा सरकार और स्थानीय नेता राहुल गांधी की मुलाकात को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रशासन और भाजपा नेताओं के दबाव में कई पीड़ित परिवारों को इलाके से ‘गायब’ कर दिया गया है।
विशेष रूप से 5 माह के मासूम अव्यान, जिसकी जान इस दूषित पानी से गई थी, उसके घर पर ताला लटका मिला, जिसे लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
Indore, Madhya Pradesh: Lok Sabha Leader of Opposition, Rahul Gandhi arrived in Bhagirathpura to meet the family members of the deceased and express his condolences. Other Congress Leaders were also present along with him. pic.twitter.com/9gezsKaoAF
— IANS (@ians_india) January 17, 2026
जांच रिपोर्ट और मीडिया से संवाद
दौरे के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राहुल गांधी को उस जांच कमेटी की रिपोर्ट सौंपी, जिसे कांग्रेस ने इस घटना की सच्चाई जानने के लिए गठित किया था।
इस रिपोर्ट में जल प्रदाय प्रणाली की गंभीर खामियों और प्रशासनिक लापरवाही का जिक्र है।
आज आदरणीय @RahulGandhi जी माँ अहिल्या की नगरी इंदौर पहुँचे। इस दौरान सभी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भागीरथपुरा त्रासदी की हालिया स्थिति की जानकारी दी।
इसके बाद वे दूषित पानी से बीमार हुए नागरिकों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे तथा परिजनों को संबल देंगे। pic.twitter.com/lHCFSmAOBb
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 17, 2026
राहुल गांधी का इंदौर दौरा यह संदेश देने की कोशिश है कि कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी।
जहां एक ओर कांग्रेस इसे ‘न्याय की लड़ाई’ बता रही है, वहीं भाजपा इसे केवल राजनीति करार दे रही है।


