Rahul Gandhi Mid-Day Meal: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का शनिवार और रविवार को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में रहेंगे।
हुल गांधी पचमढ़ी के रविशंकर भवन में एमपी कांग्रेस के चुनिंदा नेताओं से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद होटल हाईलैंड में जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में एक सत्र को संबोधित करेंगे।
यह दौरा मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए था।

श्योपुर के बच्चों के मिड-डे मील का उठाया मुद्दा
पचमढ़ी रवाना होने से पहले, राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर श्योपुर जिले के विजयपुर का एक वीडियो साझा किया।
इस वीडियो में स्कूली बच्चों को रद्दी (अखबार के पन्नों) पर मिड-डे मील परोसा जा रहा था।
राहुल ने इसके साथ लिखा, “ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल से अधिक समय से राज्य में सत्ता में रही भाजपा सरकार ने “बच्चों की थाली तक चुरा ली है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास “छलावा” है और मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को इस पर शर्म आनी चाहिए।
आज मध्य प्रदेश जा रहा हूं।
और जब से ये खबर देखी है कि वहां बच्चों को मिड-डे मील अख़बार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है।
ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज़्ज़त की थाली तक नसीब नहीं।
20 साल से ज्यादा की BJP सरकार, और बच्चों की थाली… pic.twitter.com/ShQ2YttnIs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 8, 2025
यहां पढ़ें पूरी खबर
श्योपुर में रद्दी कागज पर दिया गया बच्चों को मिड डे मील: स्कूल प्रभारी सस्पेंड, आपूर्ति समूह का टेंडर रद्द
जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे:
राहुल गांधी होटल हाईलैंड में आयोजित कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
प्रशिक्षण शिविर में बहुसंख्यवाद, धर्मनिरपेक्षता, जाति, सामाजिक न्याय, लैंगिक मुद्दों और नागरिकता जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

पचमढ़ी में कड़ी सुरक्षा
राहुल गांधी के दौरे को ध्यान में रखते हुए पचमढ़ी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
नर्मदापुरम, भोपाल और आसपास के जिलों से विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है।
राहुल सीआरपीएफ के विशेष सुरक्षा घेरे में रहेंगे। जगह-जगह सशस्त्र बल के जवान तैनात किए गए हैं।


