Homeन्यूज"शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को, बच्चों की थाली तक...

“शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को, बच्चों की थाली तक चुरा ली”- राहुल गांधी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi Mid-Day Meal: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का शनिवार और रविवार को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में रहेंगे।

हुल गांधी पचमढ़ी के रविशंकर भवन में एमपी कांग्रेस के चुनिंदा नेताओं से मुलाकात करेंगे।

इसके बाद होटल हाईलैंड में जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में एक सत्र को संबोधित करेंगे।

यह दौरा मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए था।

Rahul Gandhi, Pachmarhi, Madhya Pradesh, Congress training camp, Sheopur mid-day meal, children's plate, voter list, SIR, BJP government, Digvijay Singh, Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi news, political news

श्योपुर के बच्चों के मिड-डे मील का उठाया मुद्दा

पचमढ़ी रवाना होने से पहले, राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर श्योपुर जिले के विजयपुर का एक वीडियो साझा किया।

इस वीडियो में स्कूली बच्चों को रद्दी (अखबार के पन्नों) पर मिड-डे मील परोसा जा रहा था।

राहुल ने इसके साथ लिखा, “ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल से अधिक समय से राज्य में सत्ता में रही भाजपा सरकार ने “बच्चों की थाली तक चुरा ली है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास “छलावा” है और मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को इस पर शर्म आनी चाहिए।

यहां पढ़ें पूरी खबर

श्योपुर में रद्दी कागज पर दिया गया बच्चों को मिड डे मील: स्कूल प्रभारी सस्पेंड, आपूर्ति समूह का टेंडर रद्द

जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे:

राहुल गांधी होटल हाईलैंड में आयोजित कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

प्रशिक्षण शिविर में बहुसंख्यवाद, धर्मनिरपेक्षता, जाति, सामाजिक न्याय, लैंगिक मुद्दों और नागरिकता जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

Rahul Gandhi MYH Hospital, MYH Hospital case, Rahul Gandhi post, Rahul Gandhi statement, Rahul Gandhi controversy, PM Modi, CM Mohan Yadav, Health Department, Indore MYH Hospital, death of newborn baby, Rahul Gandhi, death due to rat bite,

पचमढ़ी में कड़ी सुरक्षा 

राहुल गांधी के दौरे को ध्यान में रखते हुए पचमढ़ी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

नर्मदापुरम, भोपाल और आसपास के जिलों से विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है।

राहुल सीआरपीएफ के विशेष सुरक्षा घेरे में रहेंगे। जगह-जगह सशस्त्र बल के जवान तैनात किए गए हैं।

- Advertisement -spot_img