Homeन्यूजBJP सांसद प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट, कहा- राहुल गांधी...

BJP सांसद प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट, कहा- राहुल गांधी मुझे मारा धक्का

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Rahul Gandhi Pushed Pratap Sarangi: नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी संसद परिसर में चोटिल हो गए।

भाजपा सांसद सांरगी के सिर में चोट लगी है और उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर इलाज के लिए ले जाया गया।

BJP सांसद सारंगी ने खुद को चोट लगने के बाद आरोप लगाया कि वे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की धक्कामुक्की की वजह से गिरे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसी अन्य सांसद को धक्का दिया।

वह सांसद उनके ऊपर गिर गया, जिससे उन्हें चोट लगी।

सारंगी को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है।

Rahul Gandhi Pushed Pratap Sarangi: तो क्या राहुल गांधी ने मारा था BJP MP को धक्का –

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्रूखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को राहुल गांधी ने धक्का मारा और वे सारंगी के ऊपर गिरे थे।

वहीं, मामले में कांग्रेस ने भाजपा सांसदों पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस सांसदों का कहना है कि भाजपा सांसदों ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ धक्कमुक्की की।

Rahul Gandhi Pushed Pratap Sarangi: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा सासंदों ने धमकाया –

वहीं, भाजपा सांसद सारंगी के आरोपों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया।

इसके साथ ही संसद के मुख्य गेट मकर द्वार पर भाजपा सांसदों के जमावड़े की वजह से उन्हें संसद के अंदर जाने में भी परेशानी हुई।

Rahul Gandhi Pushed Pratap Sarangi: भाजपा सासंद बोले- शर्म आनी चाहिए ऐसी गुंडागर्दी पर –

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे बोले- आपको शर्म नहीं आती, गुंडागर्दी करते हो। बूढ़े को गिरा दिया।

इस पर राहुल गांधी ने तुरंत ही आरोप लगाया कि सारंगी ने उन्हें धक्का दिया था।

राहुल के इतना कहने के साथ ही वहां मौजूद भाजपा सांसद जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि सारंगी ने राहुल को धक्का नहीं दिया।

भाजपा सांसदों द्वारा विरोध जताये जाने के तुरंत बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वहां से निकल गए।

खरगे का आरोप – राहुल-प्रियंका के साथ हुई धक्कामुक्की –

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने राहुल और प्रियंका गांधी के साथ धक्कामुक्की की।

इस बीच राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

Rahul Gandhi Pushed Pratap Sarangi: विपक्षी सांसदों ने निकाला विरोध मार्च –

बता दें कि राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर विवाद जारी है।

अमित शाह के इस्तीफे और माफी की मांग करते हुए इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध मार्च निकाला।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेता नीले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें – शराब की बोतलों की माला पहनकर पहुंचे कांग्रेस MLA महेश ​​​​​​​परमार, लगाया घोटाले का आरोप

भोपाल: जंगल में खड़ी लावारिश कार से निकला 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश भी मिले

- Advertisement -spot_img