Homeन्यूजबिहार पुलिस ने रोका राहुल गांधी का काफिला, प्रशासन की अनुमति के...

बिहार पुलिस ने रोका राहुल गांधी का काफिला, प्रशासन की अनुमति के बिना पहुंचे थे छात्रावास

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi Darbhanga: राहुल गांधी का दरभंगा दौरा विवादों में घिर गया, क्योंकि प्रशासन ने उन्हें छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी।

ऐसे में राहुल ने अनुमति के बिना ही छात्रों से संवाद किया और सरकार पर दलितों व अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार 15 मई को बिहार के दरभंगा स्थित अंबेडकर छात्रावास पहुंचकर छात्रों को संबोधित किया।

उनका संबोधन महज 12 मिनट में ही समाप्त हो गया।

Rahul Gandhi, Bihar, Rahul Gandhi Darbhanga, Ambedkar Hostel, Bihar Police Dispute,
Rahul Gandhi Darbhanga

प्रशासन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनाव

राहुल गांधी के दरभंगा पहुंचने से पहले ही पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनाव बढ़ गया था।

प्रशासन ने उन्हें छात्रावास के बजाय टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी थी, लेकिन राहुल गांधी ने टाउन हॉल जाने से इनकार कर दिया और सीधे छात्रावास पहुंच गए।

इससे पहले, राहुल गांधी के काफिले को दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कैंपस से तीन किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया था।

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा था, “हम हर हाल में अंबेडकर छात्रावास जाएंगे।”

राहुल गांधी का छात्रों से संवाद

राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “24 घंटे आप पर अत्याचार हो रहा है। आपके खिलाफ पेपर लीक किया जा रहा है, आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है। देश में सही तरीके से जातीय जनगणना होनी चाहिए।”

Rahul Gandhi, Bihar, Rahul Gandhi Darbhanga, Ambedkar Hostel, Bihar Police Dispute,
Rahul Gandhi Darbhanga

उन्होंने आगे कहा, “90% आबादी के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं है। सीनियर ब्यूरोक्रेसी में आपके लोग जीरो हैं, डॉक्टरों में आपके लोग जीरो हैं, एजुकेशन सिस्टम में आपके लोग जीरो हैं। मेडिकल सिस्टम के मालिकों को देखो तो वहां भी आपके लोग जीरो हैं।”

राहुल ने आरोप लगाया, “मनरेगा की लिस्ट देखो तो सारे के सारे लोग आपके हैं। मजदूरों की लिस्ट निकालो तो वह भी आपके लोगों से भरी पड़ी है। लेकिन देश का सारा धन और ठेकेदारी सिर्फ 8-10% लोगों के हाथ में है।”

उन्होंने छात्रों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा, “आपको इधर-उधर की बातें सुनाकर भटकाया जाता है, लेकिन आपको एक साथ खड़ा होना होगा। बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे साथ है।”

प्रशासन का रुख

दरभंगा के जिला मजिस्ट्रेट (DM) राजीव रौशन ने कहा, “स्थान बदलने में किसी मंत्री या अन्य व्यक्ति की भूमिका नहीं है।

छात्रावास में पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है। हमने उन्हें टाउन हॉल में कार्यक्रम करने की अनुमति दी थी।”

क्या है ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम?

  • कांग्रेस का ‘शिक्षा न्याय संवाद’ एक नया जनसंपर्क अभियान है, जिसका उद्देश्य बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति को उजागर करना है।
  • इस कार्यक्रम के तहत छात्रों से फीडबैक लिया जाएगा और उसके आधार पर कांग्रेस एक ‘न्याय पत्र’ तैयार करेगी, जो बिहार विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र का हिस्सा होगा।
  • इस कार्यक्रम के लिए पूरे बिहार में 70 स्थान चुने गए थे, जिनमें 35 टाउन हॉल और 35 एससी-एसटी छात्रावास शामिल थे।
  • राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी अलग-अलग जिलों में छात्रों से संवाद किया।
Rahul Gandhi, Bihar, Rahul Gandhi Darbhanga, Ambedkar Hostel, Bihar Police Dispute,
Rahul Gandhi Darbhanga

अब देखना होगा कि इस घटना का बिहार की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है।

- Advertisement -spot_img