Rahul Gandhi Chhindwara Visit: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 11 या 12 अक्टूबर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का दौरा करने वाले हैं।
यहां परासिया में वो उन परिवारों से मिलेंगे जिन्होंने ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पीने के बाद अपने बच्चों को खो दिया है।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि राहुल गांधी इस दुखद घटना से जुड़े पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दर्द समझेंगे।
मौत का आंकड़ा 23 पहुंचा, स्वास्थ्य मंत्री ने की छिंदवाड़ा में बैठक
इस बीच, मध्य प्रदेश में दूषित कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा चिंताजनक रूप से बढ़कर 23 हो गया है।
इस गंभीर स्थिति को नियंत्रित करने और हालात का जायजा लेने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे।
उन्होंने यहां कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार की देर रात महाराष्ट्र के नागपुर शहर में विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर चुके हैं, जहां इसी शिकायत के साथ कई बच्चों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने नागपुर में मरीज बच्चों और उनके परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।
मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में निम्न-स्तरीय कफ सिरप के सेवन से बीमार हुए बच्चों का गुणवत्तापूर्ण उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।
महाराष्ट्र की सीमा से सटे हुए क्षेत्रों के बच्चों का उपचार नागपुर में हो रहा है।
आज नागपुर में उपचाररत बच्चों का अस्पताल पहुंचकर… pic.twitter.com/x6iEAkpXEC
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) October 7, 2025
जहरीले कफ सिरप से इन बच्चों की मौत
- शिवम राठौड़ उम्र: 4 साल (परासिया)
- विधि उम्र : 3 साल (परासिया)
- अदनान खान उम्र: 5 साल (परासिया)
- उसेद खान उस : 4 साल (परासिया)
- ऋषिका पाइपरे उम्र: 5 साल (परासिया)
- विकास यदुवंशी उम्र: 5 साल (परासिया)
- हितांश सोनी उम्र : 4 साल (परासिया)
- चंचलेश उम्र: 4 साल (परासिया)
- संध्या भोसम उम्र: 1 साल (परासिया)
- योगिता टेकर उम्र : 1.5 साल (परासिया)
- धानी डेहरिया उम्र: 1.5 साल (छिंदवाड़ा)
- जयुष यदुवंशी उम्र: 2 साल (छिंदवाड़ा)
- पूर्वी अदमाची उम्र: 5 महीने (पांढुर्णा)
- सत्य पवार उम्र: 8 साल (छिंदवाड़ा)
- गर्मित धुर्वे उम्र: 2.5 साल (बैतूल)
- कबीर यादव उम्र: 4 साल (बैतूल)
- सहरिश अली उम्र : 7 महीने
- अतिया खान उम्र: 7 साल (छिंदवाड़ा)
- दिव्यांशु उइके उम्र : 3 साल
- वेदांश पवार (छिंदवाड़ा)
- दिव्यांशु यदुवंशी उम्र: 6 साल (छिंदवाड़ा)
- वेदांत काकुड़िया उम्र : 3 साल (परासिया)
- श्रेया यादव उम्र: 2 साल (छिंदवाड़ा)
नोट- इन दो बच्चों के नाम पहले प्रशासन द्वारा दिए गए थे। नई लिस्ट में इनका नाम नहीं है।
बैठक में उजागर हुईं दवा जांच व्यवस्था की खामियां
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला की छिंदवाड़ा में हुई बैठक के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।
जब एक ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाओं की जांच प्रक्रिया में आ रही कमियों की ओर ध्यान आकर्षित करना शुरू किया, तो स्वास्थ्य मंत्री ने अचानक अपने स्टाफ को आदेश दिया कि मीडिया के कैमरे बंद करवाए जाएं।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि भोपाल स्थित प्रयोगशाला में माइक्रोस्कोपिक स्तर पर दवाओं की उचित जांच नहीं हो पा रही है और रिपोर्ट आने में भी काफी समय लग जाता है।
इस गंभीर मुद्दे पर जनता तक सूचना पहुंचने से रोकने के इस प्रयास ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
VIDEO | Chhindwara: Madhya Pradesh Deputy CM Rajendra Shukla (@rshuklabjp) on cough syrup death case, says, “A police team from Chhindwara has been sent to Chennai and Kanchipuram to arrest the owner of the company which manufactures ‘Coldrif’ cough syrup. I urge the doctors not… pic.twitter.com/CTFg3EXiSJ
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
प्रशासनिक कार्रवाई और डॉक्टरों की हड़ताल पर चर्चा
इस पूरे प्रकरण में जिम्मेदारी तय करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने छिंदवाड़ा के सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) डॉ. नरेश गोन्नाडे से सिविल सर्जन का प्रभार वापस ले लिया है।
अब डॉ. सुशील दुबे को नया सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी।
स्वास्थ्य मंत्री ने IMA के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनसे अनुरोध किया कि वर्तमान में राज्य में आपातकालीन स्थिति चल रही है और ऐसे में हड़ताल उचित नहीं है।
IMA की जिला अध्यक्ष डॉ. अल्पना शुक्ला ने बताया कि मंत्री के अनुरोध पर कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर हड़ताल पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
मेडिकल दुकानदारों ने उठाई अपनी समस्या
इस संकट के बीच जिला औषधि विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष संतोष चौरे ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार के कफ सिरप बेचने पर रोक लगाने का दबाव बनाया जा रहा है।
इससे एक नई समस्या उत्पन्न हो रही है कि मौसमी बीमारियों, जैसे सर्दी-खांसी, से पीड़ित अन्य मरीजों को भी कोई सिरप नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने सरकार से इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है ताकि निर्दोष दुकानदारों और मरीजों को परेशानी न उठानी पड़े।
नागपुर में दम तोड़ने वाले बच्चों की पहचान
मंगलवार को नागपुर के अस्पतालों में इलाज के दौरान दो और बच्चों की मौत हो गई, जिससे इस मामले में मरने वालों की कुल संख्या 23 हो गई है।
इन दोनों बच्चों की पहचान 3 साल के वेदांत काकुड़िया और 2 साल की जयुषा यदुवंशी के रूप में हुई है।