Homeन्यूजबिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने किसे दिए...

बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने किसे दिए धड़ाधड़ फ्लाइंग Kiss?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi Flying Kiss: 19 अगस्त, मंगलवार को बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन एक दिलचस्प वाकया हुआ।

दरअसल, रैली के दौरान जब हिसुआ पुलिस थाने के पास से कुछ BJP नेताओं ने ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।

तो राहुल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और नारे लगा रहे नेताओं की ओर देखा।

फिर उन्होंने एक थम्स-अप (अंगूठा दिखाकर) किया और हवा में एक के बाद एक 7 ‘फ्लाइंग किस’ भेजकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।

राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह उनके नए और रिलैक्सेड अंदाज को दिखाता है।

गाड़ी के नीचे आया पुलिस का जवान

रैली के दौरान नवादा में एक अनहोनी घटना हो गई। जब उनकी गाड़ी के नीचे सुरक्षा में तैनात एक पुलिस जवान आ गया।

हालांकि, मौजूदा अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस घटना के बाद राहुल गांधी ने खुद उस जवान का हालचाल पूछा।

यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव वोटर लिस्ट में लाखों नाम काटे जाने के विरोध में निकाली गई इस यात्रा के तहत गया से नवादा पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर BJP के साथ मिलकर ‘वोट चोरी’ करने का गंभीर आरोप लगाया।

चुनाव आयोग और BJP पर सीधा हमला

एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,

“बिहार में लाखों लोग हैं जिन्होंने वोट दिया, वोटर लिस्ट में नाम था और उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया। चुनाव आयोग और भाजपा के बीच में पार्टनरशिप है। ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपसे वोट छीन रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं, तेजस्वी और बाकी नेता उनसे कहना चाहते हैं कि हम आपको बिहार का वोट चोरी नहीं करने देंगे। महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव इन्होंने चोरी किए हैं।”

तेजस्वी यादव ने राहुल को बताया ‘अगला PM’

RJD नेता तेजस्वी यादव ने नवादा के भगत सिंह चौक पर लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश जी अचेत अवस्था में हैं। इनसे बिहार संभल नहीं है। इस बार 20 साल पुरानी खटारा सरकार को उखाड़ कर फेंकना है।”

तेजस्वी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, “हमलोगों के पास विजन है। हमलोग युवा हैं। तेजस्वी यादव सबको साथ लेकर चलेगा। आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाइए और राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री।”

परिवार में ही आलोचना: तेजप्रताप के सवाल

वहीं, RND नेता और तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने इस यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं।”

उन्होंने नबीनगर में एक विधायक के ड्राइवर और पत्रकार की पिटाई की घटना का हवाला देते हुए तेजस्वी को ‘अपने आस-पास के जयचंदों’ से सावधान रहने की चेतावनी दी।

Rahul Gandhi Bihar Yatra, Voter Rights Yatra, Rahul Gandhi Nawada, Tejashwi Yadav, Bihar Elections, Voter Rights Yatra Bihar.
Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra

फिलहाल, राहुल गांधी की यात्रा नवादा के ITI कॉलेज कैंपस में रुकी है, जहां लंच के बाद वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

बिहार की सियासत में यह यात्रा नए विवाद और चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है।

- Advertisement -spot_img