Homeन्यूजअमेरिका में बोले राहुल भारत में सब कुछ ' Made in China',...

अमेरिका में बोले राहुल भारत में सब कुछ ‘ Made in China’, इसलिए देश में रोजगार की दिक्कत

और पढ़ें

Rahul Gandhi in America: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान की चर्चा एक बार फिर सियासी गलियारें में हैं।

अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत में सब कुछ मेड इन चाइना है।

भारत में रोजगार की समस्या का राहुल ने बताया कारण

राहुल गांधी अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं। 9 सितंबर को वे टेक्सास के डलास पहुंचे और दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के एक और कार्यक्रम में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि भारत में सब कुछ मेड इन चाइना है।

चीन ने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया है। इसलिए चीन में रोजगार की दिक्कतें नहीं हैं।

https://twitter.com/INCIndia/status/1832979952465002993

भारत में रोजगार की समस्या है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने प्रोडक्शन पर ध्यान नहीं दिया।

सिर्फ एक-दो लोगों को सारे पोर्ट्स और सारे डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट दिए जाते हैं। इसी कारण भारत में मैन्युफैक्चरिंग की स्थिति ठीक नहीं है।

युवाओं के रोजगार और AI पर क्या बोले राहुल

राहुल गांधी ने रोजगार पर कहा कि पूरे विश्व में रोजगार की दिक्कत नहीं है। वेस्ट में रोजगार की दिक्कत है।

भारत में भी है, लेकिन चीन में नहीं है। वियतनाम में नहीं है। इसका कारण है चीन में प्रोडक्शन होना।

Rahul Gandhi in America
Rahul Gandhi in America

AI को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि जब भी नई टेक्नोलॉजी आती है तो ऐसा लगता है कि नौकरियां चले जाएंगी।

रेडियो आया तब भी ऐसी ही चर्चा हुईं थी। IT सेक्टर के समय भी यही कहा गया, लेकिन नई टेक्नोलॉजी से नौकरियां ट्रांसफॉर्म होती हैं।

एजुकेशन सिस्टम को बदलने को लेकर राहुल के प्लान

राहुल गांधी ने कहा कि देश में स्किल की नहीं, बल्कि स्किल वालों को कम इज्जत मिलना समस्या है।

हमारे देश में एजुकेशन सिस्टम बिजनेस सिस्टम से मेल नहीं खाता है।

स्किल और एजुकेशन में हमारे देश में एक बड़ा गैप है, जिसे इसे हमें खत्म करना होगा।

लोगों के मन से BJP और PM मोदी का डर खत्म

टेक्सास में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय प्रवासी हमारे दूत हैं। प्रवासी अपने नए और पुराने घर भारत के बीच पुल हैं।

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल ने कहा कि इस चुनाव ने साफ कर दिया है कि लोगों के मन से BJP और PM मोदी का डर खत्म है।

चुनाव के दौरान लाखों लोगों ने इस बात को समझा कि BJP परंपरा, भाषा, राज्य और इतिहास पर हमला कर रही है।

राहुल ने कहा कि RSS यह मानती है कि भारत एक विचार है। जबकि कांग्रेस का मानना है कि भारत कई विचारों से मिलकर बना है।

ये खबर भी पढ़ें – हर कोई नहीं बन सकता कांग्रेस सदस्य, जाने क्या है पार्टी जॉइन करने के नियम

- Advertisement -spot_img