Fake Apple Products: इंदौर में पांच बड़े मोबाइल शॉप पर छापा मारा गया, जहां एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट्स को असली बताकर बेचा जा रहा था।
इन शॉप्स से लाखों रुपये की सैकड़ों एप्पल की एसेसरीज बरामद की गई है।
यह कार्रवाई में अहमदाबाद की एक कंपनी और भंवरकुआ पुलिस की टीम ने मिलकर की है।
स्टूडेंट्स हब में नकली एसेसरीज का खेल, 5 लोग अरेस्ट
भंवरकुआ पुलिस ने स्टूडेंट्स हब वाले इलाके भोलाराम में स्थित पांच मोबाइल एसेसरीज दुकानों पर छापा मारा।
इन दुकानों से लाखों रुपये के नकली एप्पल के प्रोडक्ट्स बरामद किए गए हैं।
ये दुकानदार एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट्स को असली बताकर ग्राहकों को बेच रहे थे।
पुलिस के अनुसार गुजरात के विशाल जडेजा ने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
विशाल जडेजा ने बताया कि वह ग्रिफिन एनटेलीएक्चुअर प्रॉप्रट्री नामक कंपनी में मैनेजर हैं।
यह कंपनी एप्पल के लिए अधिकृत है और नकली एसेसरीज की पकड़-धकड़ का काम करती है।
विशाल को जानकारी मिली थी कि भोलाराम मार्ग जो एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है, वहां पर 5 शॉप्स में नकली एसेसरीज बेची जा रही थीं।
इसी सूचना के आधार पर भंवरकुआ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और पांच दुकानों पर छापा मारा।
भंवरकुआ पुलिस ने पकड़ा लाखों का नकली माल
भंवरकुआ पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि नकली एप्पल प्रोडक्ट बेचने वाले पांच दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों के नाम अमित बागजई, उत्तमसिंह चौहान, शन पंजवानी, रितीक वाधवानी और निकेश गौतम है।
पहले अमित बागजई की शॉप पर छापा मारा गया, जहां से 206 मोबाइल कवर, मोबाइल एडाप्टर और डाटा केबल जब्त किए गए।
इसके बाद उत्तम सिंह चौहान की दुकान से 170 मोबाइल कवर, इयर पार्ट्स और अन्य एसेसरीज जब्त की गईं।
किशन पंजवानी की ‘कल्याण कलेक्शन’ से 290 मोबाइल कवर और ईयर बड्स बरामद हुए।
रितीक वाधवानी की ‘ए टू जेड कलेक्शन’ से 157 मोबाइल कवर, 2 ईयर पार्ट्स, 1 डाटा केबल और ईयर बड्स जब्त किए गए।
आखिरी में निकेश गौतम की शॉप से 126 मोबाइल कवर, 4 एडाप्टर और 6 डाटा केबल जब्त किए गए।
पुलिस ने सभी दुकानदारों को थाने लाकर उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
फिलहाल पुलिस उन लोगों का पता लगाने में जुटी है, जो इस तरह के नकली माल की बिक्री करते हैं और इस अपराध में शामिल है।