Trains Cancelled and Routes Changes: भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम के शुरू होने के ठीक पहले मुसाफिरों को झटका दिया है।
भारतीय रेलवे ने 29 सितंबर गुरुवार से एक बार फिर नौ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
इन 9 ट्रेनों के रद्द होने के कारण हर दिन आने-जाने वाले मुसाफिरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
इसके साथ ही जिन्होंने इन ट्रेनों से सहूलियत के लिए दो-तीन महीने पहले रिजर्वेशन करवाया था, उन्हें भी अब दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 26 सितंबर से 29 सितंबर तक 9 ट्रेन रद्द की गई हैं जबकि कइयों के रूट में बदलाव किया गया है।
रेलवे ने इस दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि रेलवे की पूछताछ सेवा 139 से ट्रेनों की सही जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा की शुरुआत करें।
रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, भाटपारा-हथबंध सेक्शन में रोड-अंडरब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गार्डर डाली जाएगी।
इस दौरान 26, 27 और 29 सितंबर को पॉवर ब्लॉक किया जाएगा, जिसके कारण ही ट्रेन रद्द या रूट बदला गया है।
Trains Cancelled and Routes Changes: ये ट्रेन रहेंगी रद्द –
- 26 सितंबर को बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी
- 27 सितंबर को बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
- 28 सितंबर को जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल और रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी
- 29 सितंबर को रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल और गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
Trains Cancelled and Routes Changes: ये ट्रेन चलेंगी लेट –
- 26 सितंबर को हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गीतांजलि एक्सप्रेस और हावड़ा-साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस को दो घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा।
- गंतव्य से पहले खत्म होने वाली ट्रेनों में 29 सितंबर को गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर और गोंदिया के बीच दोनों तरफ से रद्द रहेगी।
Trains Cancelled and Routes Changes: इन ट्रेनों के रूट में रहेगा बदलाव –
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम हो रहा है।
इस कारण ही चार एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
- 25 से 27 सितंबर तक पुरी से रवाना होने वाली पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
- इसी तरह 25 से 27 सितंबर तक योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ईब-झारसुगुड़ा रोड के रास्ते पुरी पहुंचेगी।
- 25 से 27 सितंबर तक दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस सीनी-कांड्रा के रास्ते आरा पहुंचेगी।
- वहीं, 24 से 26 सितंबर को आरा से रवाना होने वाली आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस वाया कांड्रा-सीनी के रास्ते दुर्ग पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें – 22 से 30 सितंबर तक रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 2 ट्रेन कैंसल और 8 डायवर्ट