Homeन्यूजसतीश कुमार बने रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष, 119 साल में पहली...

सतीश कुमार बने रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष, 119 साल में पहली बार किसी दलित को मिली ये जिम्मेदारी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

DALIT CHAIRMAN OF RAILWAY: नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 1986 बैच के रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर (IRMS) सतीश कुमार (Satish Kumar) को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और सीईओ (Railway Board Chairman & CEO) न‍ियुक्‍त क‍िया है।

रेलवे के 119 साल के इतिहास में सतीश कुमार पहले दल‍ित हैं जो संस्थान का नेतृत्व करेंगे।

उनकी नियुक्ति को केद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी दे दी है।

सन 1986 बैच के अधिकारी सतीश कुमार मौजूदा चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

बता दें कि सतीश कुमार को मौजूदा बोर्ड मेंबर (ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक) से सीईओ के पद पर प्रमोट क‍िया गया है।

वह अपना कार्यभार 1 सितंबर 2024 को संभालेंगे और अगले एक साल 31 अगस्त 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे।

SATISH KUMAR ORDER

DALIT CHAIRMAN OF RAILWAY: जानिए कौन हैं सतीश कुमार –

रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Railway Board Chairman & CEO) सतीश कुमार (Satish Kumar) अपने 36 वर्षों से अधिक के करियर के दौरान भारतीय रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

सतीश कुमार ने 5 जनवरी 2024 को रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक) का कार्यभार संभाला था।

इससे पहले वे उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में महाप्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें – MP में 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले, अरुण कुमार मिश्रा बनाए गए EOW एसपी

सतीश कुमार ने विभिन्न पदों पर झांसी डिवीजन और डीज़ल लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) वाराणसी, एनईआर, गोरखपुर, पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स में काम किया है।

उन्होंने 1996 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के तहत कुल गुणवत्ता प्रबंधन (TQM) में विशेष ट्रेनिंग ली थी।

वे अब तक अपने करियर में कई परियोजनाओं की देखरेख कर चुके हैं।

DALIT CHAIRMAN OF RAILWAY: फॉग सेफ डिवाइस बनाने में है अहम योगदान – 

Fog safe device installed in the engine

उनका एक महत्वपूर्ण योगदान फॉग सेफ डिवाइस पर उनका काम है, जो एक ऐसा इनोवेशन है।

यह डिवाइस कोहरे की स्थिति के दौरान सुरक्षित ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने में सहायक साबित हुआ है।

यह डिवाइस भारतीय रेलवे के लिए काफी अहम साबित हुआ है जो सर्दियों के महीनों में विशेष रूप से भारत के उत्तरी क्षेत्रों में कम विजिबिलिटी से जुड़े जोखिमों को काफी हद तक कम करता है।

यह भी पढ़ें – चिकन फ्राई ने ली साइंटिस्ट डॉ. संदीप मिश्रा की जान, ब्रेस्ट कैंसर की दवा पर कर रहे थे काम

उन्होंने अप्रैल 2017 से अप्रैल 2019 तक उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में भी काम किया था।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के पद से पहले कुमार ने उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्य किया है।

DALIT CHAIRMAN OF RAILWAY: साइबर लॉ की भी कर चुके हैं पढ़ाई – 

Satish Kumar First Dalit Chairman, CEO of Railway Board

सतीश कुमार ने प्रतिष्ठित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), जयपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है।

उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से ऑपरेशन मैनेजमेंट और साइबर लॉ में पीजी डिप्लोमा भी किया है।

यह भी पढ़ें – ‘मिस इंडिया में कोई दलित-आदिवासी नहीं’, अपने बयान को लेकर फिर घिरे राहुल

- Advertisement -spot_img