Homeन्यूजमहाकुंभ: मौनी अमावस्या-बसंत पंचमी पर प्रयागराज आने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं,...

महाकुंभ: मौनी अमावस्या-बसंत पंचमी पर प्रयागराज आने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, 29 ट्रेन कैंसिल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

29 Trains Cancelled During Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान यानी 29 जनवरी को 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

इस बीच, भारतीय रेलवे ने इस मौके पर ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

रेलवे ने महाकुंभ के दौरान चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेन के लिए ऐसा किया है।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी की 29 ट्रेन को रद्द कर दिया है।

ये सभी ट्रेन मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक चलनी थीं।

वहीं, 28 ट्रेन को प्रयागराज जंक्शन की बजाय प्रयागराज छिवकी से संचालित किया जाएगा।

29 Trains Cancelled During Mahakumbh

बता दें कि रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चालू की हैं।

इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे ने अपनी कमर कस ली है।

इसी कड़ी में रेलवे ट्रैक को खाली रखने और मेला स्पेशल ट्रेन को सुचारू रूप से चलाने के लिए 29 लंबी दूरी की ट्रेन कैंसिल की है।

रेलवे ने मौनी अमावस्या के दिन 18 और बसंत पंचमी के दिन 11 ट्रेन कैंसिल किया है।

29 Trains Cancelled During Mahakumbh

29 Trains Cancelled During Mahakumbh: कैंसिल की गईं ट्रेन –

  • 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल – 28 जनवरी, दो फरवरी
  • 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 28 जनवरी, दो फरवरी
  • 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस – 29 जनवरी, तीन फरवरी
  • 20962 बनारस-उधना- 29 जनवरी
  • 12427 रीवा-आनंद विहार- 29 जनवरी, तीन फरवरी
  • 12367 भागलपुर-नई दिल्ली- 29 जनवरी, तीन फरवरी
  • 12308 जोधपुर-हावड़ा- 28 जनवरी
  • 12816 आनंद विहार-पुरी – 29 जनवरी
  • 12506 आनंद विहार-कामाख्या – 29 जनवरी, तीन फरवरी
  • 12488 आनंद विहार-जोगबनी – 29 जनवरी
  • 12312 कालका-हावड़ा नेता जी एक्सप्रेस- 28 जनवरी, दो फरवरी
  • 18310 जम्मूतवी-संबलपुर- 28 जनवरी
  • 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार- 29 जनवरी, तीन फरवरी
  • 22466 आनंद विहार-मधुपुर – 29 जनवरी
  • 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि 29 जनवरी, तीन फरवरी
  • 12368 नई दिल्ली-भागलपुर – 29 जनवरी, तीन फरवरी
  • 15633 बीकानेर-गुवाहाटी – 29 जनवरी
  • 12941 भावनगर-आसनसोल – 28 जनवरी
  • 22308 बीकानेर-हावड़ा – 2 फरवरी।

यह भी पढ़ें – मालवा एक्सप्रेस समेत भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन अस्थायी रूप से रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

- Advertisement -spot_img